सीसीएस में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह व सांसद संजीव बालियान होंगे मुख्य अतिथि

   

मेरठ। जिला सहकारी बैंक लि. की 72 वी वार्षिक  सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन चौधरी चरण सिंह विवि के सुभाष चन्द्र प्रेक्षागृह में आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह केन्द्रीय राज्य मंत्री पशुपालन विभाग डा. संजीव बालियान के साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल मौजूद रहेंगे।
 जिला सहकारी बैंक में मीडिया को जानकारी देते हुए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनिन्द्र पाल सिंह ने बताया सीसीएस में आयोजित होने वाली बैठक मेंमेरठ व बागपत के सम्मानित प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया बैठक में बैंक द्वारा वर्ष 2019-20 के दौरान किये गये कार्यकलाप एंव आगामी वर्ष के कार्यकलाप के साथ-साथ आडिटेड संतुलन पत्र, लाभ हानि खाता, लेखा परीक्षा प्रमाण पत्र , स्वीकृत आय  व्यय बजट के सापेक्ष वास्तविक  आय /व्यय एवं आगामी वर्ष हेतू आय/ व्यय बजट वर्ष 2019-20 के शुद्ध लाभ के निस्तारणस पर विचार किया जाएगा। बैठक के बाद शाखा खजूरी के नवीन भवन का शिलान्यास पंचायती राज मंत्री व डा संजीव बालियान करेंगे।
 इस मौके पर उन्होंने जिला सहकारी बैंक की प्रगति एवं लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि बैंक की स्थापना वर्ष 1919 में की गयी थी। बैंक 101 वर्ष पूर्ण कर चुका है। उन्होने बताया 31मार्च 2018 पर बैंक का लाभ 13.41 करोड था जो 31 मार्च 2020 पर 33.39 करोड रूपये हो गया है। इस अवधि में 19.98 करोड की वृद्धि हुयी है। बैंक की सभी शाखाएं लाभ पर कार्य कर रही है। जबकि 2018 में तीन शाखाएं घाटे में जा रही थी। उन्होने बताया बैंक के 120 पैक्स एवं 13 केन यूनियन के माध्यम से 123884 कृषकों को 807.44 करोड का कृषि ऋण उपलब्ध कराया गया है। बैंक द्वारा गन्ना किसानों को पैक्स के माध्यम से अतिरिक्त वित्तपोषण किये जाने संबधी योजना भी आरंभ की जा चुकी है। जिसके लिये 200 करोड का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य के भुगतान हेतू बैंक द्वारा चार चीनी मिलों को 336 करोड को ऋण सीमाएं उपलब्ध करायी है। भारत सरकार की आत्मनिर्भर योजना के अर्न्तगत जनपद मेरठ ने 31 एवं जनपद बागपत में 17पैक्स का चयन किया गया है। जिसमें 31 गोदाम बनाये जाने प्रस्तावित है।
  इस दौरान उन्होंने संसद में पीएम मोदी द्वारा पेश किये गये बजट की सराहना की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश केा पुन: विश्व पटल पर एक अलग पहचान देने की दिशा में अग्रसर एवं सशक्त व सुदृढ भारत का निर्माण करते हुए विकास रूपी रथ का पहिया बहुत तेजी से आगे बढाया है। इस मौके पर रीना तोमर, सविता मुखिया, मदनपाल सिंह, प्रदीप त्यागी, अनिल मलिक, कैलाश सिंह, ठा. लाखन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अंकुर सांगवान, राजेन्द्र प्रेमी, रविन्द्र सिंह, शरद मुदगल, आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts