प्रदेश भर के धावक करेंगे शिरकत प्रथम पुरस्कार 25 हजार रूपये

मेरठ।  डा राममनोहर लोहिया विवि अयोध्या व उत्तर प्रदेश एथलेटिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में अयोध्या में आगामी 21 फरवरी को हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के एथलेक्टिस भाग ले सके इसके लिये आयोजक सचिव ने प्रदेश के आरएओ को पत्र जारी करते हुए खिलाडियों ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिये है।

  प्रतियोगिता में महिला व पुरूष धावक भाग लेंगे। इसके लिये पुरस्कार राशि रखी गयी है।  21 .01 किलो की दौड के लिये प्रथम पुरस्कार 25 हजार द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रूपये तीसरा पुरस्कार 15 हजार रूपये चतुर्थ पुरस्कार 11 हजार रूपये पंचम पुरस्कार 7 हजार रूपये एवं सांत्वना पुरस्कार पांच रखे गये है। जिसमें प्रत्येक केा एक-एक  हजार नकद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये खिलाडियों को डब्लयू डब्लयू डब्लूय आरएमएलएयूडॅाट एसी डॉट इन पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts