आज जिले के सात केन्द्रो पर 700 लोगों को लेगेगी कोरोना वैक्सीन

 गर्भवती महिलाओं को नहीं लगाया जाएगा कोरोना का टीका

 

मेरठ। पिछले 11 माह से कोरोना को दंश झेल रहे लोगों के लिये अच्छी खबर है।  अब कोरोना वैक्सीन को लेकर इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई है शनिवार को मेरठ जिले में सात स्थानों पर एक साथ 700 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा । प्रत्येक बूथ पर दो चिकित्सक और एक एंबुलेंस तैनात रहेगी। उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने मीडिया के समक्ष जयपुर कार्यालय में कार वार्ता के दौरान जानकारी दी।
 मीडिया से बात करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की पूरे विश्व की नजर भारत की गोभी शील्ड वैक्सीन पर है उन्होंने बताया कि प्रथम चरण का शुभारंभ सुबह 9.00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक सात बूथ केंद्रों पर किया जाएगा इस दौरान प्रत्येक बूथ पर मेडिकल व पैरामेडिकल के सौ-सौ स्टाफ  का वैक्सीनेशन किया जाएगा उन्होंने बताया कि जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए वह स्वयं मंडलीय प्रतिरक्षण अधिकारी जिला सर्विलांस अधिकारी मेडिकल कॉलेज में परिचार्य मेडिकल कॉलेज और सीएमएस कोरोना वैक्सीन का टीका लगाएंगे उन्होंने बताया कोरोना वैक्सीन का टीका पूरी तरह सुरक्षित है यह कई चरणों से निकलकर जनता तक पहुंचा है इससे किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है उन्होंने बताया कि जिले के सभी बूथों को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया है प्रत्येक बूथ पर एक पुस्तिका रखी गई है जिस पर अंदर आने वाले व्यक्ति का नाम मोबाइल नंबर व आने का कारण  लिखना होगा। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक तालियान ने बताया जा रहा है ११ माह की कड़ी मेहनत के बाद यह दिन आया है इसे सभी लोग उत्सव के रूप में मनाएं उन्होंने बताया कि कोराना वैक्सीन को लेकर सीएमओ कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका नंबर 0121266 2244 है जो 24 घंटे काम करेगा इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पूजा शर्मा वह अन्य लोग मौजूद रहे।

 सभी बूथ पर पहुंची वैक्सीन
 
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा प्रवीण गौतम ने बताया भी  जिन बूथों पर वैक्सीनेशन किया जाना है वहां पर कोवीशील्ड वैक्सीन केा कडी सुरक्षा में पह़ंचा दिया गया है। जहां पर २४ घंटे सुरक्षा कर्मी नजर रख रहे है।
 इन के न्दों  पर होगा वैक्सीनेशन
 उन्होने बताया मेडिकल कालेज ,प्यारेलाल जिला अस्पताल, डफरिन महिला अस्पताल, सुभारती मेडिकल कालेज, सरधना व मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अतिरिक्त संतोष नर्सिंग होम में टीकाकरण  किया जाएगा। जहां पर दो चिकित्सक व एक एम्बूलेंस का तैनात किया गया है। उन्होने बताया सभी सातों केन्द्रों पर 11.11 वायल पहुंच गयी है। एक वायल से 10 लोगों का वैक्सीनेशन होगा।एक डोज .0५मिलीग्राम का होगा। वैक्सीन के लिये तीन कमरें तैयार किये गये है। जहां पर पंजीकरण से लेकर निरीक्षण में रखने तक करीब एक घंटे तक का वक्त लगेगा। मेरठ के लिये 24530 मिली है। जिसमें 30 डोज केन्द्रीय सेवा के हेल्थ वर्कर शामिल है। 22990 डोज राज्य के हेल्थ वर्कर शामिल किये गये है। 1510 डोज सशस्त्र बल के लिये है। जिसमें आर्मी हास्पिटल के चिक्त्सिक व स्टॉफ को वैक्सीन लगायी जाएगी।
 किसी लगेगा पहला टीका
 जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया पहला टीका जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मंडलीय सर्विलांस अधिकारी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व मेडिकल कालेज में प्राचार्य , सीएमएस को कोवीशील्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
 ये किया गया बदलाव
   जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा प्रवीण गौतम ने बताया कोरोना टीकाकरण के लिये कुछ बदलाव किया गया है। अब 12 स्थानों के बजाय सात पर स्थानों पर 700 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगायी जाएगी। पहले 1200 स्वास्थ्यकर्मियों को लगायी जानी थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts