बैंक जा रहे दंपति की बाइक से बैग काटकर लाख की ज्वैलरी चोरी?
मेरठ। थाना नौंचदी क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर को बदमाशों बाइक पर सवार होकर बैंक जा रहे दंपति की बाइक से बैंग को काटकर पांच लाख की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस जांच पडताल में जुटी है।
प्रवेश विहार निवासी अजय स्वरूप शेयर मार्केट में प्राइवेटजॉब करता है। अजय की पत्नि विनीता ने बताया वह अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर दिसम्बर माह में उसके भाई की शादी है। जिसके वह अपने पति के साथ सर्राफा बाजार में ज्वैलरी की सफाई करने के लिये जा रही थी। इसी दौरान आवास चौराहे के निकट किसी ने बाइक को साइड में लगाकर ज्वैलरी व २० हजार की नकदी से भरे बैग को काट लिया। कुछ ही दूरी पर पीएनबी बैंक के पास पहुंचें तो बैग न होकर उसके होश उड गये। अजय के कहना था कि पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने बताया बैग चौराहे पर गिर गया था। जहां पहुंचने पर पता चला किसी व्यक्ति ने बैग को एक मिस्त्री को दे दिया था । वहीं ज्वैलरी व नकदी गायब होने से विनीता को रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने मिस्त्री केा फिलहाल हिरासत में ले लिया है।
No comments:
Post a Comment