Thursday, 17 September 2020

पोषण रैली को डीएम ने झंडा दिखा कर किया रवाना



 वरिष्ठ संवाददाता

शामली।पोषण अभियान के अंतर्गत बुधवार को जनपद में पोषण रैली का शुभारंभ किया गया। जिसे जिलाधिकारी जसजीत कौर ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। पोषण रैली का मुख्य उद्देश्य  महिलाओं, किशोरियों व जन समुदाय को पोषण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। पोषण रैली क्लेक्ट्रेट भवन से शुरु होकर शहर में भ्रमण करते हुए जिला अस्पताल पर आकर संपन्न हुई। जिसमें आगंनबाड़ी कार्यकर्ताए पोषण सखी ने पोषण लोगों को जागरुक करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाए। और कुपोषण मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए संकल्प लिया।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि पोषण अभियान के तहत बच्चों में व्याप्त कुपोषणए किशोरीए बालिकाए गर्भलती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं एवं बच्चों में एनीमिया पर ध्यान केंद्रित करना होगा ताकि कुपोषण को जड़ से खत्म किया सके।
जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि पोषण अभियान पोषण माह के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के आहार में हरी साग सब्जियां और फल शामिल करने को प्रोत्साहित करने के लिए आगंनबाड़ी केंद्रोएविद्यालयोंए शासकीय परिसरों में पोषण वाटिकाएं विकसित करने पर जोर देना है। साथ ही गमलों में पौधे लगाने अधवा टेरेस गार्डन को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। आगंनबाड़ी कार्यकर्ता गृह भ्रमण के दौरान घर.घर जाकर माता.पिता को कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए परामर्श देंगी और उन्हें दैनिक जीवन में बदलाव लाने के बारे में बताएंगी कि किस तरीके से बच्चों की देखभाल करनी चाहिए और पुष्टाहार देना है। उन्होंने कहा कि हम सभी का सहयोग ही कुपोषण को मात दे सकेगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखा गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौरए जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तवए आगंनबाड़ी कार्यकर्ता और पोषण सखी मौजूद रही।

No comments:

Post a Comment