आइपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में  तमाम मुददों पर लगी मुहर 
नई दिल्ली
।  कोरोना के चलते आईपीएल के सीजन 13 पर चल रहे ग्रहण रविवार को समाप्त हो गया। आईपीएल सीजन 13 2020 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक खेला जाएगा। रविवार  को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 2020 के आयोजन को लेकर गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा हुई और उनको फाइनल भी किया गया। आइपीएल के करीब 10 बड़े मुद्दों पर बीसीसीआइ और आइपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मुहर लगा दी है। इनमें आइपीएल की टाइमिंग से लेकर आइपीएल की शुरुआत कब होगी और फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा। इस पर भी बात बन गई है।
बीसीसीआइ और आइपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मिलकर टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल तो अभी जारी नहीं किया है लेकिन इस बात की पुष्टि कर दी है कि अब आइपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होगी, लेकिन फाइनल मुकाबला 8 नहीं, बल्कि 10 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं आइपीएल गवर्निंग काउंसिल की इस मीटिंग में ये भी तय हुआ है कि महिलाओं के बीच खेले जाने वाला वुमेन आइपीएल टी20 चैलेंज पुरुषों के आइपीएल के प्लेऑफ के मुकाबलों के बीच खेला जाएगा।
मीटिंग में ये भी साफ हो गया है कि आइपीएल के मैचों की टाइमिंग क्या होगी। बीसीसीआइ की मानें तो आइपीएल का रात वाला मैच भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा, जबकि दोपहर वाला मैच भारत के समय के अनुसार दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू होगा। हालांकि यूएई में उस समय टाइमिंग अलग होगी, क्योंकि भारत और यूएई के समय में करीब डेढ़ घंटे का अंतर है। ऐसे में यूएई में शाम को 6 बजे से मुकाबला शुरू होगा।
आइपीएल 2020 में क्या कुछ बदलाव हुआ और क्या कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकिए अभी बीसीसीआइ को भारत सरकार से यूएई में आइपीएल के आयोजन की अनुमति नहीं मिली है, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि अगले एक सप्ताह में मंजूरी मिल जाएगी।
गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इन 10 मुद्दों पर लगी मुहर
1 19 सिंतबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा आईपीएल का 13वां सीजन
2 कुल 10 दिन होंगे डबर हेडर मैच एक दिन में दो मैच
3 सरकार से यूएई में होने वाले इस आईपीएल की मंजूरी मिलना बाकी
4 शुरुआत में नहीं होंगे दर्शक, बाद में फैंस देख सकते हैं मैच
5 27 अगस्त को यूएई के लिए रवानी होंगी टीमें
6  सभी कंपनियों के साथ करार जारी, वीवो प्रायोजक
7  यूएई के दुबई, शारजाह और आबू धाबी में खेले जाएंगे मैच
8  हर टीम में होंगे 24 -24 खिलाड़ी
9 भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े 3 बजे और रात को साढ़े 7 बजे शुरू होंगे मैच
10 प्ले ऑफ वाले सप्ताह में खेला जाएगा वुमेन 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts