छात्रों ने जाना अपनी क्षमता पैरामीटर 

 न्यूज प्रहरी ,मीरापुर । सेंट जेवियर्स वल्र्ड स्कूल मीरापुर के विद्यार्थियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आईटीएस कालेज   के तत्वावधान में  करियर काउंसलिंग प्रभारी चंदा जैन   व असिस्टेंट प्रोफेसर नीरज जैन से अपनी जिज्ञासाओं का निराकरण किया और  यह भी जाना कि विद्यार्थी अपने माक्र्स के आधार पर स्ट्रीम का चुनाव न करें, बल्कि अपनी क्षमता के पैरामीटर्स को ध्यान में रखते हुए स्ट्रीम चुनें। ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों से एक घंटे बातचीत की जिसमे सभी विद्यार्थियों ने अपने लक्ष्य के प्रति रूचि दिखाई और आगे बढने के बेहतरीन अवसर व बहुत सारे करियर विकल्पों को विस्तार में जाना।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts