ऑनलाइन कंटेंट से बच्चे कर रहे शारीरिक व्यायाम
न्यूज प्रहरी, मेरठ । करोना वायरस कोविड -19 महामारी के कहर ने मनुष्य के साथ-साथ हमारी शिक्षा प्रणाली को भी खतरे में डाल दिया है। इस समय इस घातक वायरस से सुरक्षा प्रणाली हेतु हमारे छात्र रोकथाम के रूप में घर में रहने के लिए बाध्य हैं। अकस्मात अवकाश के सदुपयोग के लिए शांतिनिकेतन द्वारा एक सराहनीय प्रयास किया जा रहा है ताकि इस अवकाश की स्थिति को छात्रों के सीखने के में बाधा न बनने दिया जाए।
इसलिए स्कूल ने सीपीडी ऑनलाइन डाट इन के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षणों में परिवर्तन संदेश और व्हाट्सएप द्वारा किया गया है। छात्र अपने सभी पाठों की वीडियो देख सकते हैं, इस वेबसाइट पर हॉबी क्लासेस में अनेक प्रकार के खेलों के विषय में जानकारी व वीडियो दिए गए हैं। विद्यार्थियों की जिस विषय में रुचि है वह उस विषय की वीडियो व उसके विषय में पढ़कर पूर्ण जानकारी ले सकता है। हॉबी क्लासेज के माध्यम से वीडियो देखकर वे उसके विषय में ई कंटेंट की पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक व्यायाम व अपनी रूचि अनुसार खेलों की भी जानकारी लेकर उन्हें खेल रहे हैं। विद्यालय के कार्यक्रम के अनुसार ही प्रात:8.30 बजे से 10.00 बजे तक शारीरिक व्यायाम योगा करने के पश्चात दिए गए विषय की वीडियो देखते हैं और फिर नोट्स बनाकर अध्यापकों को भेजते हैं ।लाक डाउन के रहते भी विद्यार्थी घर पर ही विद्यालय के कार्यक्रम अनुसार कार्य कर रहे हैं। विद्यालय का एकमात्र उद्देश्य पढ़ाई के साथ साथ उनका सम्पूर्ण विकास करना है।
शिक्षक यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं कि छात्रों को किसी भी प्रकार का नुकसान न उठाना पड़े।क्लास रूम शिक्षण की कमी के कारण इष्टतम उपयोग करने के लिए एक साथ प्रयास किए जा रहे हैं।
इस समय अवधि के लिए और नियमित रूप से हमारे छात्रों की सीखने की प्रक्रिया को जारी रखने के लिए सभी अभ्यास कर रहे है। विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल जैन एवं प्रधानाचार्या विभा गुप्ता ने अभिभावकों से अपील की है कि शिक्षण प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने के लिए छात्रों का सहयोग करें। ताकि छात्र अपने समय का सदुपयोग कर सकें। ई लाइन कंटेंट में सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
No comments:
Post a Comment