पांच मिनट में होगी कोरोना के मरीज की पहचान


अभी कोरोना के मरीज की पहचान करने में लगते हैं 6 से 24 घंटे
. आईआईएमटी कॉलेज की टीम ने बनाया सिस्टम
. फ।इट अगेंस्ट कोरोना. इनोवेशन चैलेंज में पाया प्रथम स्थान 


न्यूज प्रहरी ग्रेटर नोएडा।
आईआईएमटी कॉलेज की टीम ऐसा सिस्टम बनाया है। जिससे कोरोना के मरीज की पहचान मात्र पांच मिनट में होगी। जबकि अभी तक कोरोना के मरीज को पहचान करने केलिये ६ से २४ घंटे लगते है। कोरोना के की पहचान करने के सिस्टम को बनाने के लिये कालेज ने भारत हुए ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसके फलस्वरूप उसे ५० हजार का पुरस्कार प्राप्त किया ।


बता दें पूरे विश्व समेत देश के सभी राज्यों में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। प्रतिदिन कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है। सरकार को कोरोनावायरस के लाइव अपडेट को ट्रेक करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। देश के अंदर राज्यों ने अपने जिले की सीमाओं को सील कर दिया है। शहरों में प्रवासी मजदूरों को खाने.पीने के सामान की किल्लत हो रही है जिसके कारण कामगार अपने घर जाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोरोनावायरस से लडने के लिए दो-दिवसीय ऑनलाइन पहल का आयोजन किया।

आयोजन का विषय फाइट अगेंस्ट कोरोना- इनोवेशन चैलेंज रहा। इसमें मानव संसाधन विकास मंत्रालय की इनोवेटिव सेल, आईसीटीई, एमईआईटीवाई स्टार्टअप हब, इनोवेटिओ कूरिज और देश.विदेश के प्रमुख संस्थानों ने भी भाग लिया। पूरे भारत से इसमें 50 हजार प्रतिभागियों ने इसमें अपने विचार रखे। इस प्रतियोगिता का आयोजन पांच चरणों में किया गया। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी गुप ऑफ कॉलेज की तरफ से टीम डी.प्रयागराज के अन्र्तगत कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के मयंक राज और आर एंड डी सेल के एस.के महाजन ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। 

प्रतियोगिता में शामिल आईआईएमटी कॉलेज की टीम ने बताया कि उन्होंने डीप लर्निंग एंड लंग्स एक्स-रे इमेज बेस्ड डिटेक्शन सिस्टम कोविड-19 को बनाया है जो कोरोना के संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए एयरपोर्ट और हॉस्पिटल में लगाया जा सकता है। यह सिस्टम केवल पांच मिनट में कोरोना मरीज की जांच कर बता सकेगा कि व्यक्ति कोरोना से पीडित है या नहीं। अभी भारत में कोरोना पीडित की पहचान करने में 6 से 24 घंटे लगते हैं। 50 हजार प्रतिभागियों के बीच आईआईएमटी कॉलेज की टीम के पास बहुत बडी चुनौती थी। सभी चुनौतियों को पार करते हुए प्रतियोगिता में डी.प्रयागराज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एजुकेटर एंड रिसर्च डोमेन के तहत 50 हजार रुपये देकर टीम को सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता, प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने टीम के बेहतरीन प्रर्दशन के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा यह उपलब्धि आईआईएमटी परिवार के लिए ही नहीं बल्कि ये देश हित में किया गया काम है। यह हमारे साथ अन्य लोगों को भी प्रेरणा देने का काम करेगी और भविष्य की प्रतिस्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts