अदाणी एग्री फ्रेश की ऐतिहासिक सेब खरीद, किसानों का हुआ सम्मान…
नई दिल्ली,10नवंबर ।अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड ने इस वर्ष सेब उत्पादक किसानों से 27 हजार टन सेब की ऐतिहासिक खरीद कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह मात्रा पिछले वर्ष की 15 हजार टन खरीद से लगभग दोगुनी रही, जो प्रदेश के बागवानों के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। कंपनी की आधुनिक तकनीक और डिजिटल समाधान, विशेषकर डिजिटल मंडी प्लेटफॉर्म, ने इस साल खरीद प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुगम बनाया।
किसानों की मेहनत और उत्पादन गुणवत्ता को सम्मान देने के लिए एएएफएल की ओर से रोहड़ू, रामपुर और सैंज में क्रमशः 3, 5 और 7 नवंबर को सम्मान समारोह आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया और कंपनी की खरीद प्रक्रिया तथा तकनीकी सुविधाओं से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।
अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने बताया कि कंपनी का उद्देश्य किसानों को बेहतर मूल्य, पारदर्शी व्यवस्था और आधुनिक तकनीक से जोड़कर उनकी मेहनत को नई पहचान देना है। समारोह में किसानों को सम्मानित किया गया और भविष्य में और अधिक सहयोग के आश्वासन भी दिए गए।


No comments:
Post a Comment