भोपाल में प्रान्त स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता संपन्न
8 टीमों के 77 प्रतिभागियों एवं 201 अन्य लोगों ने सहभागिता की
भोपाल ।संत हिरदाराम नगर भोपाल के नंदवानी सभागार साधु वासवानी स्कूल में भारत विकास परिषद मध्यभारत दक्षिण प्रान्त की "प्रान्त स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता" संपन्न हुई ।
आयोजन के मुख्य अतिथि सुदेश शांडिल्यजी महाराज, विशिष्ट अतिथि डॉ केशव बधवानी रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता रीजनल अध्यक्ष सुनील कोठारी ने की रीजनल पर्यवेक्षक डॉ सुरेन्द्र प्रधान सहित सुनील लवंगकर रीजनल संगठन सचिव, वीरेंद्र जैन प्रांत अध्यक्ष, विजय नामदेव प्रांत महासचिव, संजय भाटे प्रांत संस्कार संयोजक, मधु सराफ प्रान्त समूहगान प्रमुख, कमल प्रेमचंदानी कार्यक्रम संयोजक एवं आयोजक शाखा अध्यक्ष डॉ जी टी खेमचंदानी मंचासिन रहे ।
निर्णायकगण मध्यभारत पश्चिम प्रांत के उज्जैन से पधारे पंडित माधव तिवारी, अर्चना तिवारी एवं नेहा तलेगांवकर रहे ।प्रतियोगिता में विवेकानंद शाखा इंदौर की न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल की टीम प्रथम, धामनोद शाखा की गुरुकुल स्कूल की टीम द्वितीय एवं अहिल्या शाखा इंदौर के क्रिश्चियन एमिनेंट स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही । इनके अतिरिक्तसंत नगर शाखा भोपाल के नवनीत हासोमल पब्लिक स्कूल, मां ताप्ती शाखा मुलताई की कोरोला पब्लिक स्कूल, हरदा शाखा से केंद्रीय विद्यालय हरदा, धार शाखा से सरस्वती शिशु मंदिर, टिमरनी शाखा से पीएमश्री शास कन्या विद्यालय टिमरनी की टीमों ने भी सहभागिता की ।कुल 8 टीमों के 77 प्रतिभागियों एवं 201 अन्य लोगों ने सहभागिता की ।
इस अवसर पर प्रांत संगठन सचिव अनंत अरझरे, प्रांत उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, प्रांत GVCA प्रमुख भाविका सुगंधी, प्रांत वृक्षारोपण प्रमुख राकेश बामोरिया, प्रांत सह संगठन सचिव रवि ठकराल, प्रांत समन्वयक राजीव जैन एवं अभय श्रीवास्तव, तिलक शाखा इंदौर सचिव आशीष नागर, संस्कार संयोजक सुभाष वर्मा, भारती भाटे, नवोदिता पाटनी, धामनोद शाखा सचिव सचिन यादव महावीर शाखा भोपाल अध्यक्ष नवनीत राठी सचिव धीरज अग्रवाल कोषाध्यक्ष अश्विनी वर्मा, विवेकानंद शाखा इंदौर अध्यक्ष अशोक गुप्ता अध्यक्ष अशोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष विमल शर्मा आर एम गुप्ता, राकेश गर्ग, मां ताप्ती शाखा मुलताई अध्यक्ष प्रशांत भार्गव, सचिव कन्हैयालाल सोनी, सह कोषाध्यक्ष संदीप तारे सेवा संयोजक गजानंद कवड़कर सहित अनेकानेक शाखाओं के सदस्यगण, स्कूल प्रतिनिधि, पालकगण एवं अतिथिगण मौजूद रहे ।
पुरस्कार वितरण के दौरान विकास गतिविधियों हेतु भारत विकास परिषद को आर्थिक सहयोग करनेवाले "विकास मित्र" श्रीमती गीता राकेश गर्ग एवं श्रीमती अमिता अशोक गुप्ता दोनों विवेकानंद शाखा भोपाल को अतिथियों द्वारा दिल्ली से आए अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया ।
इस अति सुंदर अद्भुत अप्रतिम भव्य आकर्षक गरिमामय, प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन को साकार रूप प्रदान करने एवं सुंदर मंच व्यवस्था, पुरस्कार वितरण व्यवस्था, स्वादिष्ट भोजन व्यवस्था में संत हिरदाराम नगर शाखा भोपाल से सचिव सुरेंद्र मोतियानी सहसचिव कीर्ति तोलानी, विमल भंडारी सांस्कृतिक सचिव, गुलाब जेठानी प्रचार प्रमुख, सुंदर किशनानी कोषाध्यक्ष, हरीश मूलानी संपर्क प्रमुख, किशन उदासी सह कोषाध्यक्ष, धर्म प्रकाश मोटवानी सह संपर्क प्रमुख, किशन उदासी सह कोषाध्यक्ष, ए सी साधवानी, महेश बजाज कार्यकारिणी सदस्य, प्रकाश रंगवानी मोहित शेवानी, महेश दयारामानी, सह कोषाध्यक्ष प्रकाश आसूदानी ने अथक परिश्रम कर सफलता के शिखर पर पहुंचाया ।
धामनोद शाखा सचिव सचिन यादव के विशेष प्रयासों से समूचे आयोजन को निशुल्क यू ट्यूब पर लाइव सीधा प्रसारण किया गया । जिसे कई परिषद साथियों एवं प्रतिभागियों के परिजनों, विद्यालय परिवार सहित अनेकानेक लोगों ने देखा और सराहा ।संचालन विजय नामदेव विमल भंडारी ने संयुक्त रूप से किया जबकि आभार प्रदर्शन मधु सराफ ने किया ।


No comments:
Post a Comment