वेस्टर्न कचहरी रोड पर फटी गेल गैस पाइपलाइन

2 घंटे सप्लाई ठप्प, जीत कंस्ट्रक्शन के खिलाफ गैस कंपनी ने दी शिकायत

मेरठ।  सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वेस्टर्न कचहरी रोड पर शनिवार दोपहर गेल गैस की पाइपलाइन फट गई। पाइपलाइन फटने से गैस का रिसाव शुरू हो गया। गनीमत रही कि तुरंत मौके पर गैस कंपनी की टीम पहुंची। उसने गैस सप्लाई को बंद कर दिया और किसी तरह की जनहानि नहीं होने पाई।

वहीं गेल गैस कंपनी की तरफ से कंस्ट्रक्शन कंपनी जीत कंस्ट्रक्शन के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दी गई है। जिसमें कंपनी पर 60 हजार रुपए के जुर्माना भुगतान की मांग भी की है।

विनय कुमार जीएम ऑफिस इंचार्ज जीजीएल मेरठ ने बताया कि दोपहर 2 बजे मुझे पता चला कि यहां वेस्टर्न कचहरी रोड पर गैस पाइपलाइन डैमेज हो गई है। सूचना पर मैंने टीम मोबिलाइज की मैं स्वयं मौके पर पहुंचा। देखा तो यहां पानी की पाइपलाइन फटी थी। गड्‌डा हो रहा था। उसके चक्कर में हमारी गैस की लाइन भी डैमेज हो गई है। तब हमने किसी तरह डिग करके एक पैरेलल व्यवस्था बनाते हुए पाइपलाइन को तैयार किया और गैस सप्लाय को चालू कराया।

ये जीत कंस्ट्रक्शन पहले भी हमारी लाइन काट चुके हैं। इनके खिलाफ हमने पुलिस कंप्लेन भी की है। इसकी शिकायत हम एसएसपी और डीएम से भी करेंगे कि ऐसे इररिस्पांसिबल लोगों के खिलाफ एक्शन लें। क्योंकि ये ज्वलनशील गैस है इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। इसलिए बिना पूर्वसूचना और पूर्व जानकारी के ये काम नहीं होना चाहिए। इससे पाइप लाइन कटने से बचेगी। अन्यथा इससे बड़ा हादसा हो सकता है। हम केवल इंटिमेशन चाहते हैं लेकिन फिर भी ये कंस्ट्रक्शन कंपनी हमें सूचना नहीं देती है।

इस पाइपलाइन के जरिए 500 घरों में 2 घंटे के लिए गैस सप्लाई बंद हुई है, उनके घरों में गैस सप्लाई दो घंटे के लिए बंद रही। अभी भी वो कंपनी काम कर रही है इसके कारण हमने पैरलल व्यवस्था से गैस सप्लाई शुरू करा दी है। लेकिन जब ये काम खत्म हो जाएगा तो ये पूरी सप्लाई विधिवित शुरू होगी।

पानी लाइन डालते वक्त टूटी गैस लाइन

दरअसल वेस्टर्न कचहरी रोड पर सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़क निर्माण हो रहा है। नगर निगम द्वारा यह सड़क बनवाई जा रही है। जिसे जीत कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है। शनिवार दोपहर निर्माण कंपनी ने यहां पाइप लाइन डाल रही थी। इस बीच कंपनी ने यहां गड्डा खोद दिया। इस खुदाई के चक्कर में निर्माण कंपनी ने गेल गैस की सप्लाई लाइन तोड़ दी। लाइन टूटते ही गैस का रिसाव शुरू हो गया।

हवा में तुरंत फैलने लगी गैस

चारों ओर हवा में गैस फैलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में लोगों ने गेल गैस कंपनी को गैस लीक की सूचना दी। सूचना पर तुरंत गेल गैस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने यहां गैस सप्लाई को बंद किया। जब टीम ने जांच की तो देखा कि निर्माण कंपनी के काम करने से गैस सप्लाई लाइन को तोड़ दिया गया है। जिसकी वजह से गैस लीक हुई है। लगभग दो घंटे तक यहां गैस सप्लाई बंद रही। लोगों को लंच टाइम में घरों में काम करने में कांफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

लंच टाइम में लोगों को हुई परेशानी

दो घंटे की मशक्कत के बाद गैस कंपनी ने एक पैरलल सप्लाई लाइन का सेटअप बिछाया। तुरंत तैयार किए गए इस सेटअप से एरिया में गैस सप्लाई तो चालू कर दी गई। लेकिन टूटी हुई गैस लाइन ठीक नहीं हो पाई। इसके बाद गैस कंपनी की ओर से जीत कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार मंजीत और जेसीबी ड्राइवर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दी गई है। जिसमें निर्माण कंपनी पर इस टूट फूट और गैस सप्लाई बाधित होने के कारण हुए 60 हजार रुपए के नुकसान की भरपाई की मांग भी की गई है।

हो सकता था बड़ा हादसा

गनीमत रही कि गैस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गैस रिसाव को रोक दिया। अन्यथा यहां कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। बड़ा ब्लास्ट भी हो सकता है। आते-जाते लोग यहां पर नाक पर रुमाल रखकर गुजरते रहे।

अपनी शिकायत में ये लिखा

गेल द्वारा जो शिकायत दी गई है उसमें लिखा कि मनजीत द्वारा कुछ काम किया जा रहा है। इसमें गेल गैस की 125 एमएम की पाइपलाइन को तोड़ दिया गया। अचानक ही इलाके में गैस का तेज रिसाव शुरू हो गया। अगर समय पर गेल गैस की टीम नहीं पहुंचती तो इससे बड़ा हादसा हो सकता था। टीम के समय पर पहुंचने और समय पर सप्लाई बंद करने से कोई जनहानि नही ंहुई लेकिन 60हजार रुपयों का नुकसान हुआ है। जिसका भुगतान भी मांगा है। साथ ही ठेकेदार मंजीत और जेसीबी ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts