मेरठ मेडिकल में अब निशुल्क होगी कीमोथेरेपी

नेशनल हेल्थ मिशन के तहत खुलेगा डे केयर सेंटर, 24 घंटे मिलेगी सुविधा

 मेरठ। मेडिकल कॉलेज में प्रदेश सरकार ने नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत डे केयर कैंसर सेंटर खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। इस सेंटर में मरीजों को निशुल्क कीमोथेरेपी और जीवनरक्षक दवाओं की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

प्राचार्य डॉ. आर.सी. गुप्ता ने बताया कि प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया था, जिसे मंजूरी मिलने के बाद कार्यवाही शुरू की जाएगी। इस डे केयर सेंटर में मरीजों को 24 घंटे कीमोथेरेपी की सुविधा दी जाएगी।वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में रोजाना करीब 15 से 20 मरीजों की कीमोथेरेपी की जाती है। नए डे केयर सेंटर के शुरू होने से यह क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी। साथ ही, यहां सर्वाइकल कैंसर मरीजों के लिए विशेष जांच और इलाज की व्यवस्था भी की जाएगी। यह सुविधा खासतौर पर ब्रेस्ट कैंसर, ओरल कैंसर और सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी।

पांच लाख तक की मुफ्त दवाएं

योजना के तहत राज्य सरकार कैंसर पीड़ितों को एक लाख से पांच लाख रुपए तक की कीमोथेरेपी दवाएं निशुल्क उपलब्ध कराएगी। साथ ही, सेंटर में विशेष बेड वाले वार्ड तैयार किए जाएंगे, जहां मरीजों को इलाज के दौरान लगातार निगरानी में रखा जाएगा।मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि नया सेंटर अलग भवन में खुलेगा या पहले से चल रहे कीमोथेरेपी यूनिट का ही विस्तार किया जाएगा।

जनता को मिलेगा सीधा लाभ

इस सेंटर के शुरू होने से कैंसर मरीजों को अब दिल्ली या अन्य बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें मेरठ में ही बेहतर जांच, इलाज और निशुल्क दवाओं की सुविधा मिलेगी। इससे न केवल आर्थिक बोझ कम होगा, बल्कि समय और यात्रा का भी बड़ा बचाव होगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts