आजम बोले-मेरे पास पैसे नहीं, घर कोई खरीद नहीं रहा
खुशियों से दूर हूं, पुलिस डुगडुगी बजाकर पीछे पड़ी; मेरठ में सुनाया दर्द
मेरठ। पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा के कद्दावर नेता आजम खान रविवार को मेरठ पहुंचे। किठौर में वो एक शादी समारोह में शामिल हुए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में जेल के अनुभवों को बताया। आजम खान ने कहा- मेरे पास पैसे नहीं हैं। आर्थिक स्थिति खराब है।
अपने मकान और प्लॉट को बेचने के लिए इश्तेहार निकाला, लेकिन कोई भी उसे खरीदने को तैयार नहीं है। ऐसे में अगर मैं सुरक्षा लेता हूं, तो उसका खर्चा सहन नहीं कर पाऊंगा। घृणा का माहौल है। ऐसे में हमें फूंक-फूंक कर कदम रखने की जरूरत है। जब तक लिखित में कोई पत्र नहीं मिलता, तब तक कोई भी सुरक्षा नहीं लूंगा। मेरी हत्या की साजिश भी रची हो सकती है।
मैं जेल से निकला तो उसी दिन मुकदमा कर दिया गया
आजम ने कहा- आज से तीन साल पहले जब मैं जेल काटकर निकला था। उसी दिन मुझ पर एक और मुकदमा कर दिया गया था। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने इस मुकदमे को बहुत बुरा माना और इसे सुप्रीम कोर्ट की तौहीन बताते हुए नाराजगी जताई थी। आजम ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें विशेष कानून के आधार पर तत्काल बेल दी थी। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां उनके मामले में तीन नई धाराएं जोड़ दी गईं, ताकि जेल से बाहर न आ सकें। फिर भी, सरकार की सभी कोशिशों के बावजूद मैं फिलहाल बाहर हूं।
पुलिस तो मेरे पीछे डुगडुगी बजाकर फिरती है
सपा नेता ने कहा- मैं सालों से खुशियों से दूर हूं। बेल के वक्त पुलिस मुझ पर नया केस दायर कर देती है। मैं पुलिस से छिपते और भागते हुए यहां तक पहुंचा हूं। पुलिस तो मेरे पीछे डुगडुगी और नगाड़े बजाती फिरती है।आजम खान परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव अमीनाबाद उर्फ बड़ा गांव निवासी अपने परिचित खालिद की बेटी साबिया की शादी समारोह में रविवार रात आए थे।


No comments:
Post a Comment