के एल के छात्रों का भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता राज्य स्तर पर चयन 

 मेरठ।  के. एल. इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों का “भारत को जानो क्विज” प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर  चयन हुआ है । विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों ने भारत विकास परिषद, मेरठ उत्कर्ष शाखा द्वारा आयोजित "भारत को जानो क्विज" प्रश्नमंच प्रतियोगिता 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन कर दिया।

जूनियर टीम में कक्षा 8 की छात्रा दिक्षा श्रीवास्तव और अदिति बंसल ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुईं तथा सीनियर टीम में कक्षा 11 के प्रतिभावान छात्र लक्ष्य प्रताप सिंह और आराध्या सिंघल ने भी अपने ज्ञान का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने भारत के इतिहास, संस्कृति, राष्ट्रदूतों एवं सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों का उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।विद्यालय के प्रबंधक वर्ग एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने सभी विजयी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें राज्य स्तर की प्रतियोगिता में सफलता हेतु शुभकामनाएँ प्रदान की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts