हिम्मत, फर्ज़ और फुल ऑन जोश! एंड पिक्चर्स लेकर आ रहा है ‘ग्राउंड ज़ीरो’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर!
देखिए इमरान हाशमी का दमदार अंदाज़ ‘ग्राउंड ज़ीरो’ में - वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 1 नवंबर, शाम 7:30 बजे सिर्फ़ एंड पिक्चर्स पर!
मुंबई, अक्टूबर 2025: एंड पिक्चर्स, जो हमेशा निडर और नई सोच वाली कहानियां पेश करता है, अब ला रहा है एक ज़बर्दस्त ड्रामा - ‘ग्राउंड ज़ीरो’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 1 नवंबर को शाम 7:30 बजे होने जा रहा है, जिसमें इमरान हाशमी का अब तक का सबसे असरदार किरदार देखने को मिलेगा। ये कहानी आपको ले जाएगी कश्मीर की फ्रंटलाइन पर - जहां ड्यूटी और खतरे आमने-सामने हैं, और एक सिपाही का मिशन बन जाता है उसके ज़मीर और हिम्मत का असली इम्तेहान!
इस कहानी के केंद्र में हैं बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे (इमरान हाशमी), जिनका मिशन उन्हें हद से ज़्यादा मुश्किल हालात में डाल देता है। जो काम एक सामान्य पोस्टिंग की तरह शुरू होता है, वही जल्द ही बन जाता है हिम्मत, दिमाग़ और जज़्बे की लड़ाई। डायरेक्टर तेजस प्रभा विजय देओस्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है पावरहाउस जोड़ी रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) ने। फिल्म में साई ताम्हनकर, ज़ोया हुसैन, मीर मेहरूस, रॉकी रैना और मुकेश तिवारी जैसे शानदार कलाकार भी हैं, जो कहानी में जोश, एक्शन और दिल छू लेने वाला ड्रामा लेकर आते हैं।
‘ग्राउंड ज़ीरो’ में एक्शन है, एहसास है और वो जोश है जो हर नौजवान के दिल को छू जाए। ये फिल्म एंड पिक्चर्स की उस सोच से पूरी तरह मेल खाती है – जहां कहानियां निडर भी हैं और दिल से जुड़ी भी, बिल्कुल आज के युवाओं की तरह जो सोचने, महसूस करने और कदम बढ़ाने से नहीं डरते।
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए इमरान हाशमी कहते हैं , “बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का रोल निभाना मेरे लिए बेहद गहरा और जोश से भरा अनुभव था। वो एक ऐसा सिपाही है जो हर पल ज़िंदगी और मौत के बीच फैसले लेता है। इस कहानी की सबसे बड़ी बात ये है कि ये आज के भारत की सच्चाई और हिम्मत को दिखाती है - एक ऐसी पीढ़ी की जो आंखें मूंदने के बजाय सच्चाई का सामना करती है। मुझे बहुत खुशी है कि दर्शक इसे एंड पिक्चर्स पर वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के ज़रिए देख पाएंगे।”
फिल्म के निर्देशक तेजस प्रभा विजय देओस्कर कहते हैं, “‘ग्राउंड ज़ीरो’ बनाते वक्त हमारा मकसद था एक ऐसी फिल्म पेश करना जिसमें जोश, एक्शन और देशभक्ति का सही मेल हो। यह कहानी सिर्फ़ जंग के मैदान की नहीं, बल्कि एक सैनिक के दिल और ज़िम्मेदारी की भी है। इमरान और साई ने अपने किरदारों में जबरदस्त दम दिखाया है। मुझे खुशी है कि एंड पिक्चर्स इस फिल्म को दर्शकों तक पहुंचा रहा है, और मुझे पूरा भरोसा है कि लोग इसे देख कर रोमांचित रह जाएंगे।”
एक्सेल एंटरटेनमेंट पेश करता है एक एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। तेजस देओस्कर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को कासिम जगमगिआ, विशाल रामचंदानी, संदीप सिधवानी, अरहान बगाती, तलिस्मान फिल्म्स, अभिषेक कुमार, और निशिकांत रॉय ने को- प्रोड्यूस किया है।
तो तैयार हो जाइए, इस दमदार कहानी के लिए, देखिए ‘ग्राउंड ज़ीरो’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, शाम 7:30 बजे, सिर्फ एंड पिक्चर्स पर


No comments:
Post a Comment