फिल्म महाकाली में भूमि शेट्टी मुख्य नायिका
मुंबई। फिल्मकार प्रशांत वर्मा की आने वाली फिल्म महाकाली में भूमि शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी।
फिल्म हनुमान के ज़रिए भारतीय सुपरहीरो जॉनर को नया आयाम देनेवाले आरकेडी स्टूडियोज़ और दूरदर्शी फिल्ममकार प्रशांत वर्मा ने अपनी अगली फिल्म महाकाली की मुख्य नायिका के खुलासे के साथ सभी को चौंका दिया है। मेकर्स ने पोस्टर के ज़रिए भूमि शेट्टी को महाकाली की मुख्य नायिका के रूप में पेश करते हुए, उनके अभूतपूर्व लुक से दर्शकों को रूबरू करवा दिया है, जिससे सभी अचंभित हैं। इस फिल्म की 50 प्रतिशत से अधिक शूटिंग पूरी हो चुकी है और वर्तमान समय में हैदराबाद में विशेष रूप से बनाए गए भव्य सेट पर इसकी शूटिंग जारी है।
महाकाली के अपने पहले लुक में दिव्यता और रहस्य का अद्भुत संगम लग रहीं भूमि शेट्टी ने आते ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। विशेष रूप से लाल और सुनहरे रंगों में रंगी, पारंपरिक गहनों और पवित्र चिह्नों से सजी महाकाली का यह विकराल रूप आंखों में क्रोध और करुणा का बेमिसाल संगम है।
निर्माता प्रशांत वर्मा के साथ आरके दुग्गल और रिवाज़ रमेश दुग्गल द्वारा समर्थित आरकेडी स्टूडियोज़ महाकाली को भव्यता के नए स्तर पर ले जा रहा है।


No comments:
Post a Comment