मंत्री ने दलितों की ज़मीन नहीं, संविधान की आत्मा को लूटा – अंकुश चौधरी

47 दलितों की ज़मीन पर ‘बुलेट ट्रेन’ से कब्ज़ा, फर्जी बीमारी सर्टिफ़िकेट से खेल

ऊर्जा मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर का ट्रस्ट बना ‘लूटेरा ट्रस्ट’, 46 बैनामे एक ही दिन!

मेरठ। भाजपा के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर की मुश्किल कम होने के बजाए और बढ़ गयी है। आम आदमी पार्टी के मेरठ जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता अंकुश चौधरी ने बिजली राज्य मंत्री  की   ऐसी जालसाजी की परतें खोलीं जो न सिर्फ़ ज़मीन हड़पने का मामला है, बल्कि संविधान पर सीधा वार है।

मीडिया को जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष ने राज्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्राम दौलतपुर फखरपुर उर्फ कायस्थ गांवड़ी (मेरठ) में 47 दलित परिवारों की पुश्तैनी ज़मीन को ऊर्जा राज्य मंत्री ने अपने ट्रस्ट के नाम करा लिया । वो भी फर्जी मेडिकल सर्टिफ़िकेट, जाली दस्तावेज़ और अफ़सरों की मिलीभगत से! अंकुश चौधरी ने तीखा प्रहार करते हुए कहा: “ये लूट नहीं, संविधान की हत्या है! मंत्री जी ने वही वोटरों की ज़मीन हड़प ली जिन्होंने उन्हें विधायक बनाया। एक ही परिवार के 9 लोगों को ‘पलायन’ दिखा दिया ।

अंकुश चौधरी ने अगर बीमारी थी तो मंत्री जी इलाज कराते दिल्ली AIIMS, लेकिन नहीं, इलाज नहीं – ज़मीन हड़प ली। ये मानवता नहीं, जमीन हड़पने भूख है!”‘बुलेट ट्रेन’ की स्पीड से भी जल्दी अधिकारियों ने दी जमीन बेचने की परमिशन 12.09.2024,प्यारेलाल अस्पताल से सर्टिफ़िकेट 13.09.2024,एडीएम ने बिक्री की परमिशन 13.09.2024 को ही 46 बैनामे एक ही दिन!

अंकुश चौधरी ने कहा मोदी  की बुलेट ट्रेन नहीं चली, लेकिन मंत्री जी की ‘ज़मीन लूट ट्रेन’ ने 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ दिया! ये कोई संयोग नहीं – पूर्व नियोजित षड्यंत्र है!”

जिला अध्यक्ष ने इस मामले में  डॉ. सोमेंद्र तोमर को तत्काल बर्खास्त करने सभी 47 बैनामे रद्द, ज़मीन मूल दलित मालिकों को वापस करने, CBI या ED से स्वतंत्र जांच,राजस्व अफ़सरों, बिचौलियों पर FIR, कठोर सजा की मांग की है । उन्हाेंने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल , राष्ट्रीय SC/ST आयोग, लोकायुक्त, CVC, ED, आयकर विभाग, मेरठ मंडलायुक्त को लिखित शिकायत भेजी है। “अगर जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई नहीं हुई – तो AAP मेरठ की सड़कों पर उतरेगी। हम चुप नहीं बैठेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts