मीट खरीदने को लेकर पूर्व सांसद की मीट फैक्ट्री मे खूनी संघर्ष 

मेरठ। मेरठ के लोहिया नगर क्षेत्र के अलीपुर में पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की मीट फैक्ट्री में मीट खरीदने को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान लाठी-डंडे और लोहे की रॉड चलीं। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

नौचंदी थाना क्षेत्र के जैदी फार्म निवासी मीट कारोबारी आस मोहम्मद शनिवार को अपने भतीजे के साथ मीट खरीदने के लिए पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की फैक्ट्री में गए थे। आस मोहम्मद की जैदी फार्म में मीट की दुकान है।फैक्ट्री के अंदर पहले से मौजूद माज, नियाज़ और भूटू के बेटे भी मीट कारोबार से जुड़े हैं। इसी दौरान मीट खरीद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो कुछ ही देर में हिंसक झड़प में बदल गई।

आस मोहम्मद ने आरोप लगाया कि माज, नियाज़ और उनके साथियों ने उन पर और उनके भतीजे पर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला किया। आस मोहम्मद के अनुसार, हाजी शाहिद अखलाक की फैक्ट्री में दबंगई दिखाते हैं और पहले भी उनके साथ मारपीट कर चुके हैं।हमले में आस मोहम्मद और उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह जान बचाकर आस मोहम्मद मौके से भागे और लोहिया नगर थाना पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts