26 केंद्रों पर पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा संपन्न,60 प्रतिशत ने छोड़ी परीक्षा

 परीक्षार्थी बोले आसान और आधुनिक तकनीकों पर आधारित रहा पेपर

मेरठ । शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए की भर्ती के लिए प्रदेश के 10 जिलों में शनिवार और रविवार को परीक्षा का आयोजन किया गया। इसी क्रम में पहले दिन मेरठ के 26 केंद्रों पर लगभग 12240 परीक्षार्थियों के लिए पंजीकरण किया गया है। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करा दी गई है।60 प्रतिशत ने  परीक्षा छोड़ दी। 

पेपर देकर बाहर आने वाले परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर बहुत आसान आया है। परीक्षा में कुछ भी ऐसा नहीं पूछा गया जिसे कहीं बाहर या कोर्स से अलग कहा जा सके। हालांकि कंप्यूटर का सेक्शन थोड़ा कठिन रहा लेकिन बाकि पूरा पेपर आज के आधुनिक युग पर ही आधारित रहा ।

लाइव देखी गई परीक्षा

हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो कंट्रोल रूम से जुड़े हैं। आला अधिकारी अपने मोबाइल पर कहीं से भी बैठकर किसी भी केंद्र की लाइव स्थिति देखते रहे।हर केंद्र के बाहर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई थी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। इस कंट्रोल रूम पर टेक्निकल टीम के अलावा एक पुलिस उप अधीक्षक, एक निरीक्षक तथा दो पुलिस कांस्टेबल नियुक्त रहे।

रविवार को होंगे ये पेपर

रविवार को पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उप निरीक्षक एवं लिपिक व पुलिस सहायक उप निरीक्षक लेखा की परीक्षा है। दोनों दिन की परीक्षा ओएमआर सीट पर आधारित रहेगी। दूसरे दिन की परीक्षा ढाई घंटे चलेगी।

इन चीजों का केंद्र में प्रवेश वर्जित

परीक्षा केंद्रों पर कागज के टुकड़े, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबुल, स्कैनर के अलावा सभी तरह के इलेक्ट्रानिक्स गैजेट केंद्र में ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। हेल्थ बैंड, बटुआ, काला चश्मा, हैंड बैग, टोपी, सिगरेट, गुटखा पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts