वेंकटेश्वरा की ओर से ऐतिहासिक गंगा मेला- 2025" में वृहद निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 

 निशुल्क एंबुलेंस सेवा, गंगा सफाई अभियान समेत एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम का आयोजन 

4 नवंबर को  बॉलीवुड की मशहूर सिंगर निशिता शर्मा एवं प्रख्यात कवि डॉ दिनेश रघुवंशी के संचालन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का होगा शानदार आयोजन

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकटेश्वरा विवि/ संस्थान में संस्थान की ओर से आज ऐतिहासिक गंगा मेला 2025 में वृहद निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं निशुल्क एंबुलेंस सेवा की शानदार शुभारंभ हुआ, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी अमरोहा आई ए एस श्रीमती निधि गुप्ता वत्स एवं प्रतिकुलाधिपति  डॉ राजीव त्यागी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।



"अपने संबोधन में जिला अधिकारी  निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि शानदार उच्च शिक्षा, एवं उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं  के साथ-साथ वेंकटेश्वरा अपने सामाजिक सरोकारों के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में इस ऐतिहासिक गंगा मेला में यहां पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए 10 बेड का अस्थाई अस्पताल, एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है। इसके साथ-साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे एक एडवांस्ड एंबुलेंस भी मेले के लिए तैनात की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को हायर सेंटर ले जाया जा सके।

  निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि वेंकटेश्वरा जनपद के लिए बहुत ही शानदार काम कर रहा है, बाकी स्वयसेवी  संस्थाओं एवं अन्य संस्थाओं को भी आगे आकर इस तरह की पहल करनी चाहिए। इस अवसर पर सी डी ओ अश्वनी मिश्र, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष शुभम चौधरी, डॉ बी एस त्यागी, कुलपति प्रोफेसर कृष्णकांत दवे, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर मेहता, अरुण गोस्वामी, मेरठ परिसर से डॉ प्रताप सिंह, एसएस बघेल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts