नायब शहर काजी को जमीयत की प्रदेश स्तरीय कमेटी में लेने के संकेत
मेरठ। शहर में जमीयत की नई कमेटी गठित होने के बाद पुरानी कमेटी के अध्यक्ष व नायब शहर काजी जैनुल राशेदीन को जमीयत की प्रदेश अथवा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कमेटी में एडजस्ट करने के संकेत मिले हैं।
जमीयत से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस संबंध में हाईकमान द्वारा विचार विमर्श अंतिम चरण में है। बता दें कि नायब शहर काजी जैनुल राशेदीन लंबे अर्से से शहर में जमीयत की कमान संभाले हुए थे। उन्होंने जमीयत की मेंबरसाज़ी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसी को मद्देनजर रखते हुए काजी जैनुल राशेदीन को जमीयत की प्रदेश स्तरीय कमेटी में एडजस्ट करने की कवायद चल रही है। बता दें कि पूर्व में दो धड़ों में बंटी जमीयत में मेल मिलाप कराने का सेहरा भी किसी हद तक क़ाज़ी जैनुल राशेदीन के सिर बांधा गया था। जमीयत उलमा ए हिंद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. यूसुफ कुरैशी के अनुसार उस समय क़ाज़ी जैनुल राशेदीन ने फैज ए आम इंटर कॉलेज के मैदान पर एक बड़ा इजलास कराया था जिसमें मौलाना अरशद मदनी और मौलाना महमूद मदनी दोनों शामिल हुए थे।


No comments:
Post a Comment