स्पोर्ट्स स्टार इलेवन और जीटीबी के बीच होगा फाइनल
मेरठ। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी के मैदान में बृहस्पतिवार को जूनियर वर्ग का सेमीफाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स स्टार इलेवन और मेरठ इलेवन के बीच हुआ। इसमें स्पोर्ट्स स्टार इलेवन ने जीत प्राप्त की और फाइनल में जगह बनाई। जूनियर वर्ग का फाइनल मैच जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी और स्पोर्ट्स स्टार इलेवन के बीच होगा।
स्पोर्ट्स स्टार इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.5 ओवर में 197 रन बनाए। इसमें विपुल ने 45, दक्ष ने 41, कबीर ने 36, धनुष ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में अविरल ने 4, फावद और अर्जुन ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ इलेवन की टीम 24 ओवर में 189 रन ही बना सकी। स्पोर्ट्स स्टार इलेवन ने 8 रन से मैच जीता। मेरठ इलेवन की ओर से फहाद ने 46, शिवांश ने 39, मन्नू ने 37, विराट ने 37 रन बनाए। गेंदबाजी में शिव ने 4, देवांश ने दो, रिहान ने दो व भाविक ने दो विकेट लिए। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि आज सब जूनियर वर्ग का फाइनल मैच ऋषभ एकेडमी के मैदान पर खेला जाएगा। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि एडवोकेट आनंद कश्यप के द्वारा किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment