मिलावट खोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन का अभियान जारी
पांच टीमों ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए खाद्य सामग्री के नमूने किए एकत्र
मेरठ। आगामी दिनों में दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की छापेमारी जारी है। बुधवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर पांच टीमों ने कई स्थानों पर खाद्य सामग्री के नमूने एकत्र किए है। जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा के नेतृत्व में जिले में बुधवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। एक टीम ने परतापुर कांशी में हुमा इंटरप्राइजेस पर खाद्य सामानों पर चांदी वर्क का नमुना लिया। वहीं पर मौ. जैकी की दुकान पर टीम ने मावा व मिश्री के नमूने लिए। रायल इंटरप्राइजेज के यहा पर टीम ने चांद वर्क का नमूना लिया। मवाना में पहुंची टीम ने मवाना खुर्द में जय प्रकाश के कोल्हू पर वहां पर बनाए जा रहे गुड़ के नमूने लिए। खरदौनी गांव में टीम ने आरिफ के कोल्हू पर गुड़ के नमूने लिए । काशी गांव में टीम ने प्रोपराईटर अयूब की दुकान से कलाकंद के नमूने भरे। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि लिए गये नमूने को जांच के लिए लैब भेजा रहा है। उक्त कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारगण, जगवीर सिंह चौधरी वीरेश पाल, एतीस कुमार, भोगेन्द्र प्रसाद, गुंजन शर्मा, दीपशिखा कुशवाहा, निशिकांत सिंह, मोहित कुमार उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment