मेरठ चैंपियंस कप का पहला मैच स्पोर्ट एक्स ने जीता

 मेरठ। मेरठ चैंपियंस कप का पहला मैच स्थानीय आईटीआई सकेत में खेला गया। जिसमें पहला मैच स्पोर्ट एक्स ने जीता ।  टॉस जीतकर लेमफोर्ड बायोटेक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए  की टीम ने निर्धारित 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और 18.3 बालों में 156 रनो पर ऑल आउट हो गई ।लेमफोर्ड की तरफ से इमरान ने सबसे अधिक 42 रन बनाएं और सुकांत तेवतिया ने 20 रनों का योगदान किया।

स्पोर्ट एक्स की तरफ से लविश ने चार और सौरभ कुमार ने तीन विकेट लिए जवाब में शोभित त्यागी ने 1 विकेट लिया स्पोर्ट एक्स की टीम ने एक ओवर रहते लक्ष्य को प्राप्त किया और अपनी टीम के कप्तान शोभित त्यागी  को उनके जन्मदिन का तोहफा दिया। स्पोर्ट एक्स की तरफ से अनुज सिंह ने 44 और रोहित ने 31 रनों का योगदान दिया लेमफोर्ड बायोटेक की तरफ से गौरव सिसोदिया ने दो विकेट लिए।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts