सेंट्रल मार्केट को सुकून अब नहीं टूटेंगी
मास्टर प्लान संशोधन के माध्यम से बाजार स्ट्रीट का दर्जा दिया जाएगा
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में 5 बिंदुओं पर बनी सहमति
मेरठ। शास्त्री नगर सैंट्रल मार्केट ध्वस्तीकरण मामले मंडलायुक्त ह्षिकेश भाष्कर यशोद कीअध्यक्षता में जनप्रतिनिधि नगर निगम , आवास के अधिकारियाें संग समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में निर्णय हुआ कि सेंट्रल मार्केट की शेष दुकानों को वर्तमान में नहीं तोड़ा जाएगा। बाजार को मास्टर प्लान संशोधन के माध्यम से “बाज़ार स्ट्रीट” का दर्जा दिया जाएगा। यह कार्य भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क भुगतान और सेटबैक आवश्यकताओं के अधीन रहेगा।
इस संबंध में आवास एवं विकास परिषद आगामी 3 दिनों में प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी। सर्वोच्च न्यायालय के विशिष्ट आदेशों के अंतर्गत जिन दुकानदारों की इमारतें ध्वस्त की गई थीं, उन्हें भूमि खाली होने के बाद उसी स्थान पर अस्थायी दुकानें लगाने की अनुमति दी जाएगी। यह अनुमति अधीक्षण अभियंता / अधिशासी अभियंता, आवास एवं विकास परिषद, मेरठ द्वारा दी जाएगी। साथ ही दाखिल-खारिज प्रक्रिया, नवीन मानचित्र की स्वीकृति आदि कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। नगर निगम द्वारा शास्त्री नगर योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन / नवनिर्मित व्यावसायिक दुकानों को ध्वस्तीकरण से प्रभावित भवन स्वामियों को अस्थायी रूप से पट्टे पर उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि नवनिर्माण पूर्ण होने तक उनका व्यापार सुचारु रूप से चल सके। इसके लिए दो संभावित स्थलों का चयन किया गया है, जिन पर अंतिम निर्णय नगर निगम द्वारा आंतरिक चर्चा के बाद लिया जाएगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन दुकानदारों की ईमारतें सर्वाेच्च न्यायालय के विशिष्ट आवेदन के तहत ध्वस्त कर दी गयी थी उन्हें खाली भूमि होने के बाद उसी स्थान पर अस्थायी दुकानें लगाने की अनुमति अधीक्षणर अभियंता /अधिशासी अभियंता ,आवास एवं विकास परिषद द्वारा दी जाएगी। संबधित भूखंड के स्वामित्व के विषय में दाखिल -खारिज की प्रक्रिया नवीन मानचित्र की स्वीकृति आदि परी प्राथमिकता के आधार पर आवास एवं विकास परिषद द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम द्वारा शास्त्री नगर योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन व्यवसायिक/ नवनिर्मित दुकान ध्वस्तीकरण से प्रभावित भवन स्वामियों को मूल स्थान पर नवनिर्माण होने तक अस्थाई रूप से पट्टे पर दी जाएगी। बैठक में कैंट विधायक अमित अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, नगरायुक्त सौरभ गंगवार, अपर नगरायुक्त लवी त्रिपाठी, अमित कुमार, भाजपा के महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी, आवास विकास की ओर से अधीक्षण अभियंता राजीव कुमारी व अधिशासी अभियंता आफतााब अहमद आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment