मेडिकल में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी
मेरठ। मेडिकल कॉलेज मेरठ में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस, जिसे नेशनल यूनिटी डे के रूप में भी जाना जाता है, प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में और भारत में राष्ट्रीय और राजनीतिक एकीकरण और एकता को बढ़ावा देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के सम्मान में मनाया जाता है। यह दिन राष्ट्र की संप्रभुता, शांति और अखंडता को बनाए रखने के महत्व को रेखांकित करता है, जो नागरिकों को विविधता में एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का संकल्प लेने के लिए प्रोत्साहित करता है।
कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज मेरठ के उप प्राचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टोंक ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन विशेष है क्योंकि यह सरदार पटेल की 150वीं जयंती है।सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था। बचपन से ही उनमें नेतृत्व और अनुशासन के गुण थे। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से कानून की पढ़ाई की और बाद में एक सफल वकील बने। लेकिन महात्मा गांधी के राष्ट्रवादी आह्वान ने उनके जीवन की दिशा बदल दी। अहमदाबाद के किसान आंदोलन से शुरू हुई उनकी यात्रा ने उन्हें जल्द ही जननेता बना दिया। उन्होंने किसानों, मजदूरों और आम जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और देश को दिखाया कि राजनीति का असली मतलब सेवा है, सत्ता नहीं।
स व भा प चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ धीरज बालियान ने कहा कि आज़ादी के बाद भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी, 562 रियासतों को एक देश में जोड़ना। जहाँ कई रियासतें अलग देश बनने की जिद पर अड़ी थीं, वहीं पटेल ने अपनी रणनीतिक कुशलता और दृढ़ इच्छाशक्ति से “एक भारत” का सपना साकार किया। हैदराबाद, जूनागढ़ और कश्मीर जैसी रियासतों को भारतीय संघ में मिलाना किसी युद्ध से कम नहीं था, लेकिन सरदार पटेल जी ने इसे बिना बड़े संघर्ष के संभव कर दिखाया। उनकी इसी लोहे जैसी इच्छाशक्ति और स्पष्ट निर्णय क्षमता ने उन्हें "Iron Man of India" की उपाधि दिलाई।उपरोक्त कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज मेरठ के संकाय सदस्य,नर्सिंग व पैरा मेडिकल स्टाफ, कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment