कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

श्रीनगर (एजेंसी)।कुपवाड़ा के मच्छिल सेक्टर में सोमवार शाम मुठभेड़ के दौरान भाग निकले दो आतंकियों को सेना ने ढूंढकर मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और अन्य युद्धक सामग्री मिली है। क्षेत्र में घुसपैठियों का पता लगाने के लिए घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी है।
अफसरों के मुताबिक खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार शाम संयुक्त अभियान चलाया था। कुंबकडी के वन क्षेत्र में पहले से ही संयुक्त टीम भी तैनात थी। मच्छिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने अग्रिम इलाकों के पास संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाया और घुसपैठियों को चुनौती दी।
इस पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिससे भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। कुछ देर चली मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। आतंकियों की तलाश के लिए संयुक्त अभियान जारी रखा गया। इस दौरान दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts