केन्द्र एवं राज्य ग्रामीण एवं शहरी मेंं संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचाया जाये- अरूण गोविल
सांसद की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक
दिशा बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन कराया जायेगा सुनिश्चित-डीएम
मेरठ । शुक्रवार को विकास भवन सभागार में सांसद अरूण चंद्रप्रकाश गोविल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की गयी। बैठक में जनपद में समस्त विभागो में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये सांसद ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र मेंं संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचाया जाये।
उन्होंने किा जनपद में जो भी निर्माण कार्य कराये जा रहे है उन कार्यो के शिलापट्ट पर संबंधित जनप्रतिनिधि का नाम अवश्य अंकित कराया जाये। विकास कार्यों में विभागो द्वारा जो भी कार्यवाही जनप्रतिनिधियो के क्षेत्र के अंतर्गत की जाती है संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को भी सूचित किया जाये। शासन स्तर पर जो भी कार्य लंबित है संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को भी समय से अवगत कराते हुये सहयोग प्राप्त किया जाये।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, डूडा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, लोक निर्माण, विद्युत, नगर निगम, मेडा, जल निगम आदि विभागो की योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के क्रम में सांसद ने कहा कि प्रत्येक विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं एवं कार्यक्रम आमजनमानस के लाभार्थ सरकार द्वारा चलाये गये है संबंधित विभागीय अधिकारी जनकल्याणकारी योजनओं से पात्र लाभार्थियो को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।
कार्यशैली संदिग्ध लगे उन्हें करें चिन्हि्त
जनप्रतिनिधियों द्वारा अस्पतालो में आयुष्मान कार्ड के संबंध में आ रही समस्या, सीएचसी व पीएचसी पर आवश्यक सुविधाएं इत्यादि के संबंध में अवगत कराया गयाञ जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की शिकायतो का तत्काल संज्ञान लेते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।आयुष्मान के अंतर्गत जिन अस्पतालों की कार्यशैली संदिग्ध है जांच करते हुये कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि आयुष्मान से इतर गरीबो के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से भी इलाज हेतु सहायता मुहैया कराई जा सकती है संबंधित योजना के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करते हुये जरूरतमंद गरीब को सहायता प्रदान करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से संचालित
विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि जनपद में विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से संचालित रहे। उन्होने कहा कि नियमो को आधार बनाकर बेवजह किसी गरीब और जरूरतमंद उपभोक्ता को परेशान न किया जाये। विद्युत विभाग योजनांतर्गत पात्र लाभार्थी को सब्सिडी का लाभ सुनिश्चित किया जाये।
शहर में साफ सफाई की जाए प्राथमिकता
नगर निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि शहर में साफ-सफाई को प्राथमिकता दी जाये, सफाई कर्मियो की भर्ती की जाये, शहर में जो भी शौचालय बने हुये है उनको नियमित तौर पर साफ एवं मेंटेनेंस कार्य कराया जाये। उन्होंने होर्डिग की गिनती कराये जाने तथा अवैध होर्डिग को हटाये जाने के निर्देश दिये। ऐसे शौचालय जिन पर अवैध अतिक्रमण हुआ है उनको मुक्त कराया जाये।
डूडा के कार्यों की समीक्षा करते हुये सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई द्वारा डूडा के आवासो के आवंटन और वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई, जिस पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ग्रामीण क्षेत्र में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत फर्म द्वारा किये जा रहे कार्य की समस्या को उठाया गया। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि फर्म द्वारा पाईप बिछाने के पश्चात् सडंक की मरम्मत नहीं की जा रही है जिसकी शिकायत ग्रामीणो द्वारा समय-समय पर की जा रही है। उन्होने कहा कि इस संबंध में प्रत्येक ब्लॉक के 02 गांवो में टीम गठित कर मरम्मत कार्य का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित किया जाये।
सड़को की क्वालिटी करें मेन्टेंन
सडको की क्वालिटी को मेन्टेन किया जाये तथा लोक निर्माण विभाग व अन्य विभाग द्वारा सडंक निर्माण हेतु तैयार किये जाने वाले प्रस्तावो में सडक का चयन जरूरत के अनुसार किया जाये, जिससे कि जनपद के समस्त क्षेत्र शामिल हो सके।
जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आज दिशा की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठायी गयी समस्याएं एवं दिये गये सुझावों का अक्षरशः पालन करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने समस्त जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुये कहा कि अगली दिशा की बैठक से पूर्व संज्ञान में लाये गये संबंधित प्रकरणो पर कार्यवाही करते हुये शत-प्रतिशत निस्तारण का प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर पर मा0 सांसद हरेन्द्र मलिक, सांसद चंदन चौहान, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई, महापौर हरिकांत आहलूवालिया, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, एमएलसी अश्वनी त्यागी ,नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीडीओ नूपुर गोयल, डीएफओ वंदना फोगाट, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक नीलेश चौरसिया, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment