कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाओं को साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक 

 मेरठ। वीरीना फाउंडेशन - इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड  के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पूठा में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत साइबर सुरक्षा एवं सतर्कता जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में डिजिटल सुरक्षा, ऑनलाइन जिम्मेदारी और सतर्क नागरिकता की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।  

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप कुमार सुमन, मुख्य संचालन अधिकारी, इंडियन ऑयल (नॉर्दर्न पाइपलाइन्स, मेरठ) रहे, जबकि धीरेन्द्र सिंह, संस्थापक, वीरीना फाउंडेशन ने कार्यक्रम का संचालन एवं समापन संबोधन किया।  सत्र के दौरान विशेषज्ञों ने छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के उपाय, सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने की तकनीक, डिजिटल सतर्कता के महत्व और ईमानदार नागरिकता के मूल्य समझाए। छात्राओं को बताया गया कि कैसे छोटे-छोटे एहतियात डिजिटल दुनिया में बड़े अपराधों को रोक सकते हैं।  कार्यक्रम को और अधिक रचनात्मक एवं प्रेरणादायक बनाने के लिए महिला सुरक्षा, साइबर जागरूकता एवं सतर्कता” विषय पर एक *चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं ने अपने विचारों को रंगों के रूप में प्रस्तुत किया। विजेता छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप आकर्षक उपहार ड्रॉइंग किट, चॉकलेट्स, कैप्स, और टी-शर्ट्स वितरित किए गए।  



No comments:

Post a Comment

Popular Posts