गर्व! सेंट मैरिज के तीन बास्केटबॉल खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन 

 मेरठ। सेंट फ्रांसिस स्कूल मेरठ में पिछले दिनों सम्पन्न हुई  सीआईएससीई बास्केटबॉल नेशनल चैंपियनशिप में सेंट मैरिज अकादमी मेरठ के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए यहां के तीन खिलाड़ियों का चयन सीआईएससीई इंडिया बास्केटबॉल टीम में हुआ है। 

उक्त जानकारी देते हुए जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव मिर्जा शहबाज बेग ने बताया कि यह तीनों खिलाड़ी स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एसजीएफआई खेलों में सीआईएससीई का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित खिलाड़ियों में अंडर-19 श्रेणी से अर्जुन राठी और अभय प्रताप त्यागी तथा अंडर-14 श्रेणी से असीम अनुभव शामिल हैं। सेंट मैरिज अकादमी के प्रधानाचार्य ब्रदर आनंद ने चयनित खिलाड़ियों और दोनों प्रशिक्षकों मिर्जा अदन और मिर्जा उमर को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने  कहा कि सेंट मैरिज के खिलाड़ियों का एसजीएफआई खेलों में चयन होना स्कूल और जिले के लिए गर्व का क्षण है। सेंट मैरिज के सुपीरियर ब्रदर पॉल और खेल सचिव ब्रदर प्रदीप ने भी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई दी। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव मिर्जा शहबाज बेग और अध्यक्ष सौरभ जैन ने खिलाड़ियों के चयन पर खुशी जताई और कहा कि यह मेरठ जिले के लिए गौरव की बात है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts