पं.दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट काॅलिज के छात्रों का ई-लर्निंग प्लेटफ़ाॅर्म कंपनी में हुआ चयन
- ई-लर्निंग प्लेटफ़ाॅर्म कंपनी हाईक एजुकेशन ने बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव पर किया चयन
मेरठ। पं0 दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट काॅलिज के छात्रों का चयन प्रतिष्ठित ई-लर्निंग प्लेटफ़ाॅर्म कंपनी हाईक एजुकेशन में बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के पद पर हुआ है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के एचओडी मोहित एस रावल ने बताया कि हाईक ऐजूकेशन के अधिकारियों ने कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद संस्थान के छात्र आदित्य वर्मा बीबीए, निशान्त बीबीए, प्रभजीत सिंह बीसीए, यश कटारिया बीसीए, गायित्री पूनयानी बीबीए, नकुल पहुजा बीबीए का चयन किया है। बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के पद पर चयनित छात्रों को 6.66 लाख प्रति वर्ष का वेतनमान दिया जाएगा।
पंडित दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट काॅलिज के प्रबन्ध निदेशक डाॅ. मयंक अग्रवाल, निदेशक निर्देश वशिष्ठ, एच.ओ.डी. रोबिन्स रस्तोगी जी ने चयनित छात्रों और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:
Post a Comment