हरिद्वार जाते वक्त गुजरात के व्यापारी की हार्टअटैक से मौत
दौराला के ढाबे पर चाय-नाश्ते के लिए रोकी गई थी बस, शव लेकर लौटे परिजन
मेरठ। दौराला क्षेत्र में गुजरात के व्यापारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। व्यापारी अपने परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर निकले थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामे की कार्रवाई की। परिजनों ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई से इंकार किया और शव लेकर लौट गए।
सोमवार शाम भी यहां एक ढाबे पर गुजरात की बस आकर रुकी। यह टूरिस्ट बस थी, जो हरिद्वार जा रही थी। बस के रुकते ही यात्री नीचे उतर आए। केवल एक बुजुर्ग यात्री अंदर ही सोते रहे।काफी देर बाद भी जब वह नहीं उठे तो परिवार उन्हें जगाने पहुंचा। बेहोशी की हालत में पाकर परिवार ने शोर मचा दिया। लोग उन्हें सीधे पास की सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हार्ट अटैक से होना बताया मौत
मृतक की पहचान गुजरात के कारोबारी 70 वर्षीय धनसुख रमनभाई मंसुरिया के रूप में हुई जो अपने परिवार के साथ हरिद्वार जा रहे थे। उनके साथ में उनका बेटा दीपक भाई मंसुरिया, दामाद दिनेश कुमार रतिलाल, रिश्तेदार प्रकाश भाई जिग्नेश, रमेश भाई मंसुरिया भी मौजूद थे। चिकित्सकों ने बताया कि हार्ट अटैक से धनसुख रमन भाई मंसुरिया की मौत हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरु की लेकिन परिजनों ने इंकार कर दिया।
यात्रा छोड़कर लौटे परिजन
गुजरात के कारोबारी की बस में मौत होने की सूचना से लोगों में सनसनी फैल गई। लोगों का जमावड़ा वहां लगता चला गया। पुलिस ने लोगों को समझाया जिसके बाद परिवार के लोग शव लेकर गुजरात के लिए रवाना हो गए। टूरिस्ट बस में सवार शेष लोग हरिद्वार के लिए प्रस्थान कर गए। थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन सिंह ने इसकी पुष्टि की है।


No comments:
Post a Comment