34 दिनों तक गांधी आश्रम से तेजगढ़ी तक रास्ता रहेगा बंद 

 सीएम ग्रिड योजना में शुरु होगा पुलिया का निर्माण, रूट डायवर्जन किया गया लागू

मेरठ। आज से 28 से 30 नवम्बर तक  मंगलवार से 35 दिन तक तेजगढ़ी चौराहे से गांधी आश्रम चौराहे तक रास्ता बंद रहेगा। यहां सीएम ग्रिड योजना में एक नाले पर पुलिया का निर्माण कार्य शुरु होगा, जिस कारण वाहनों का सीधे आवागमन नहीं हो सकेगा। रोडवेज बसों के लिए भी रूट डायवर्जन लागू किया गया है। ऐसे में अगर आप भी इस रूट का प्रयोग करते हैं तो डायवर्जन को जरूर समझ लें।

अब एक नजर डालते हैं पूरे प्रोजेक्ट पर

नगर निगम मेरठ सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत गढ़ रोड के चौड़ीकरण का काम कर रहा है। गांधी आश्रम चौराहे से तेजगढ़ी चौराहे तक सड़क चौड़ी की जानी है। अब जिस पुलिया का निर्माण होना है, वह गढ़ रोड पर नई सड़क से होटल हार्मनी के बीच पड़ती है। यह आबू नाला कहलाता है, जिसको नए सिरे से तैयार कर उस पर चौड़ी पुलिया का निर्माण किया जाएगा।

त्योहारों के कारण बदल गया समय

पहले इस काम को 1 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच पूर्ण किया जाना था लेकिन दीपावली समेत अन्य पर्वों के कारण इस काम को आगे बढ़ा दिया गया। अब 24 अक्टूबर से 30 नवंबर तक का समय मांगा गया था लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया।इसी को देखते हुए 28 अक्टूबर से काम शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस अवधि में तेजगढ़ी चौराहे से लेकर गांधी आश्रम तक सीधे वाहन आ जा नहीं सकेंगे।

रूट डायवर्जन के अंतर्गत यह रहेगी व्यवस्था :

▪️सोहराब गेट बस डिपो में आने/जाने वाली बसें (हापुड, बुलन्दशहर,गढमुक्तेश्वर, मुरादाबाद से आने/जाने वाली बसें) हापुड अडडा चौराहा से एल-ब्लॉक तिराहा से होते हुए तेजगढी चौराहा से गढमुक्तेश्वर की ओर आ/जा सकेंगे एवं एल-ब्लॉक तिराहा से सीधे बिजली बम्बा चौराहा से हापुड की ओर जा सकेंगी।

▪️सभी प्रकार के भारी वाहन तेजगढी चौराहा से हापुड अडडा चौराहा के मध्य प्रतिबन्धित रहेंगे। यह सभी भारी वाहन तेजगढी-एल-ब्लॉक तिराहा-हापुड अडडा चौराहा से होकर आ एवं जा सकेंगे।

▪️तेजगढी चौराहा से सभी प्रकार के हल्के वाहन (दो पहिया एवं चार पहिया) आबू नाला पुलिया से दायें एवं बायें टर्न लेकर अपने गन्तव्य को आ/जा सकेंगे।

▪️हापुड अड्डा चौराहे की ओर से जाने वाले सभी प्रकार के हल्के वाहन गांधी आश्रम चौराहा एवं लोकप्रिय हॉस्पिटल कट से बायें एवं दायें टर्न लेकर अपने गन्तव्य को आ जा सकेंगे।

जनता को नहीं होने देंगे दिक्कत : संतोष कमार सिंह

यातायात विभाग के ट्रैफिक प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नगर निगम के द्वारा पुलिया का निर्माण शुरु किया जा रहा है। जिस कारण हापुड़ अड्‌डे से तेजगढ़ी चौराहे तक आने-जाने वाले वाहनों के लिए प्लान बनाया गया है। जनता को दिक्कत ना हो, इसके लिए कई ड्यूटी प्वाइंट बनाकर वहां कांस्टेबल लगाए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts