आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में ‘डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट 2025-26’ का भव्य शुभारंभ
- खेलों में करियर निर्माण की हैं असीम संभावनाएंः चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता
मेरठ। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज, मेरठ के तत्वावधान में आज “डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू), लखनऊ” द्वारा आयोजित ज़ोनल स्पोर्ट्स फेस्ट “डॉ. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट 2025-26” का भव्य उद्घाटन किया गया। इस वर्ष कॉलेज को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा मेरठ ज़ोन के ज़ोनल सेंटर के रूप में चुना गया है। इसलिए कॉलेज में “डॉ. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट - 2025-26” का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट के प्रथम दिन आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने प्रतिभा प्रदर्शन किया।
बुधवार सुबह से आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में मेरठ सहित विभिन्न जिलो के एकेटीयू से संबद्ध कॉलेजों के खिलाड़ियों का आगमन शुरू हो गया था। खिलाड़ियों के उत्साह ने कॉलेज परिसर को युवा ऊर्जा से ओतप्रोत कर दिया। खेल मैदान पर आयोजित उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता जी का स्वागत डॉ. धीरेन्द्र कुमार निदेशक, आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज ने किया। चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता जी, डॉ. संदीप कुमार निदेशक प्रशासन एवं डीन एक्टिविटीज़ डॉ लखविन्दर सिंह ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया।
उद्घाटन के पश्चात भव्य मार्च-पास्ट का आयोजन किया गया, जिसमें चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता जी ने मशाल प्रज्वलित कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। सभी प्रतिभागी खिलाड़ी इस मार्च-पास्ट का हिस्सा बने। मार्च-पास्ट के उपरांत मुख्य अतिथि चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता जी ने “डॉ. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट 2025-26” का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि योगेश मोहनजी गुप्ता ने मेरठ सहित सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर, हापुड़, बिजनौर, बागपत, अमरोहा, सम्भल और शामली से पधारे प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं हैं, बल्कि खेल एक उज्ज्वल करियर निर्माण का विकल्प भी प्रदान करते हैं। चेयरमैन महोदय ने कहा की जीत-हार से अधिक महत्वपूर्ण है खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेना, टीम भावना और खेल भावना के साथ सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करना।
आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. धीरेन्द्र कुमार ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथिगण, विभिन्न कॉलेजों से आए प्रतिभागियों, निर्णायकों और सभी उपस्थित जनों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज टीम भावना और अनुशासन को बढ़ावा देने के साथ-साथ निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित खेल आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है। ए.के.टी.यू. से संबद्ध लगभग 20 कॉलेजों के 900 से अधिक छात्र-छात्राएँ एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, शतरंज और बास्केटबॉल जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं। खेलों का संचालन अत्यंत सुव्यवस्थित और निष्पक्ष तरीके से किया गया। अंतिम मुकाबले और समापन समारोह कल, 17 अक्टूबर 2025 को आयोजित किए जाएँगे, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment