यूपी को जीत के लिए चाहिए 177 रन
तीसरे दिन का मैच समाप्त होने तक यूपी टीम ने तीन विकेट खोकर बनाए 87 रन
पूरे दिन में गिरे 11 विकेट
मेरठ। भामा शाह क्रिकेट मैदान पर चल रहे कर्नल सी के नायडू ट्राफी के तहत यूपी बनाम कर्नाटक के बीच रहे चार दिवसीय मैच के तीसरे दिन स्पिनरों को जलवा रहा। कर्नाटक की टीम 248 बना कर आऊट हो गयी। उसने यूपी के सामने 268 रनों को टारगेट रखा। तीसरे दिन का मैच समाप्त होने के बाद यूपी टीम तीन विकेट खोकर 87 रन बना चुकी थी। यूपी के सामने अब 177 का टारगेट है ।
कर्नाटक की टीम ने दूसरे दिन कल की पारी सेआगे खेलना आरंभ किया। कप्तान अनिश्वर व कार्तिकेय के पी ने मैदान में चारों तरफ दर्शनीय शाटर्स लगाकर तेजी से रनों को बनाना आरंभ किया। 67 रनों पर कर्नाटक को तीसरा झटका उस समय लगा । विजय कुमार की एक गेंद पर 42 रनों पर खेल रहे कप्तान अनिश्वर रितूराज को कैच दे बैठे। इसके बाद हर्षिल धरमानी मैदान में कार्तिकेय का साथ देने के मैदान में उतरे। दोनो बल्लेबाजों ने तेजी से रनों की गति को आगे बढ़ाना आरंभ किया। इस दौरान कार्तिकेय ने अपनी हाॅफ सेन्युरी पूरी की। कर्नाटक का तेजी से बढ़ ही रहा था तभी 136 रनों के स्कोर पर कर्नाटक को चौथा विकेट कार्तिकेय के रूप में गिरा । 53 रनों के स्कोर पर कार्तिक यादव की गेंद पर रितूराज को कैच दे बैठे। इसके बाद ध्रुव कुमार मैदान में उतरे उन्होंने हर्षिक के साथ तेजी से रनों की गति केा बढ़ाया। कर्नाटक का पांचवा विकेट ध्रुव कमार के रूप में गिरा । उसे 25 रनों के स्कोर पर कार्तिक ने बोल्ड किया। उस समय कर्नाटक का स्कोर 198 स्कोर था। कर्नाटक का सातवा विकेट 209रनों पर उस समय गिरा जब हार्दिक राज 33 रनों के स्कोर पर कार्तिक की गेंद पर बोल्ड हो गये। आठवा विकेट समित के रूप में गिरा जिन्हें 4 रन के निजी स्कोर पर आऊट हुए। इस तरह कर्नाटक की पूरी टीम 248 स्कोर बना सकी। उसने यूपी को 268 रनों को टारगेट दिया।
यूपी टीम ने दूसरी पारी आरंभ की। ओपनिंग जोडी के रूप में मौ. आशियान व आर्दश सिंह मैदान में उतरे। यूपी की पहला झटका 6 रनों के स्काेर पर लगा जब 6 रनों के स्कोर पर धनुष की गेंद पर कार्तिकेय ने कैच पकड़ा ।दूसरा विकेट सात रन के स्कोर पर स्वास्तिक का गिरा जब ध्रुव ने उन्हें पगबाध ऑउट किया। आर्दश का साथ देने के लिए रितुराज आए। उन्होंने क्रीज पर नजरे जमाने के बाद मैदान में शाटर्स लगाकर रनाें की गति को बढ़ाया। यूपी की तीसरा झटका रितुराज के रूप में लगा जब 37 रनों की स्कोर पर समित की गेंद पर धु्व ने उनका कैच पकड़ा। इस तरह तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक यूपी की टीम के सामने चौथे दिन 177 रनों को जीत का टारगेट रहेगा। कर्नाटक की चाहेगी। अन्य खिलाड़ियों केा जल्द से जल्द आऊट करे।


No comments:
Post a Comment