भारत तिब्ब्त सहयोग मंच की बैठक में पहुंचे आरएसएस के दत्तात्रेय हसबोले 

 मेरठ।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केन्द्रीय कार्यालय केशव कुंज , झंडेवालान दिल्ली में सरकार्यवाह दत्तात्रेय हसबोले ,सह सरकार्यवाह  डॉ. कृष्ण गोपाल , मंच के मार्गदर्शक डॉ. इन्द्रेश कुमार , पालक अधिकारी  रुपेश कुमार के साथ भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की लघु टोली के साथ बैठक हुई। जिसमे मेरठ के पदाघिकारियों ने शिरकतकी । 

भारत तिब्बत सहयोग मंच कि राष्ट्रीय परिषद के पश्चात संघ के सर्वोच्च अधिकारीयों के साथ पहली बैठक हुई । सभी के परिचय के पश्चात भारत तिब्बत सहयोग मंच के संगठन महामंत्री  पंकज गोयल ने संगठन के विकास और कार्यक्रमों का वृत विस्तार से बताया। सरकार्यवाह ने तिब्बत और भारत के सामाजिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक सम्बन्धों पर प्रकाश डाला और संगठन के इस तिब्बत की आजादी एवं कैलाश मानसरोवर मुक्ति आंदोलन के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया, साथ ही इस कार्य को गति देने के लिए कहा ।  आप अपने अपने जिलों में संघ के पदाधिकारियों के साथ सम्पर्क करें। इस कार्य में  डॉ. इंद्रेश के साथ साथ अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय अधिकारी  रूपेश का भी सानिध्य भारत तिब्बत सहयोग मंच को मिलेगा । डॉ इन्द्रेश कुमार ने संघ शताब्दी वर्ष पर संघ के आगामी सभी कार्यक्रमों में क्षेत्रीय, प्रान्त एवं जिले के संघ के पदाधिकारियों के सम्पर्क में रह कर समयानुकूल भाग लेने के निर्देश दिए।इस बैठक में भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री कपिल त्यागी भी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts