शिव भक्त कावड़ियों की सेवा में लगाया फ्री चेकअप मेडिकल कैंप
मेरठ । भारतीय किसान यूनियन ने एन एच 58 बाईपास दायमपुर में हरिद्वार से गंगा जल लेकर आ रहे शिव भक्तों की सेवा में निशुल्क दवाई वितरण की गई ।फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प व चाय पकौड़ी का नाश्ता शिव भक्त कावड़ियों को कराया गया । इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारी अंबुज रस्तोगी, राष्ट्रीय महासचिव अरुण बसवाल, जिला अध्यक्ष संजय चौधरी, महानगर अध्यक्ष अंजली गीता तोमर, मानसी स्वामी प्रिया रस्तोगी, मानसी शर्मा ,अनुज चौधरी , नवनीत, मनोज ,नरेंद्र आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment