कांवड़ियों से बस टकराने से बस में की तोड़फोड़
मौके पर पहुंचकर पुलिस की स्थिति काें संभाला
मेरठ। सोमवार को कांवड़ियों ने स्कूल बस पर ठंडे बरसाकर तोड़ा डाला। वजह सिर्फ इतनी थी कि बस कांवड़ियों को हल्की से टच हो गई थी। इस वजह से वो गुस्सा गए। झुंड में हमला करने लगे। इस दौरान खुद कई कांवड़िए घायल हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कावंडियों का उपचार करा कर आगे की ओर रवाना किया।
कांवड़ियों की गाजियाबाद की्र एक टोली हरिद्वार से जल उठाने के बाद गंतव्य की ओर बढ़ रही थी। जैसे ही यह टोली मेरठ में सदर बाजार थाना क्षेत्र के बेगमपुल से सटे कैंटोनमेंट अस्पताल के निकट पहुंची, पीछे से आई दीवान पब्लिक स्कूल की बस ने एक कांवड़िया को टक्कर मार दी। इसके बाद गुस्साए कांवड़ियों का पारा चढ़ गया। मामला बिगड़ते देख राहगीर भागने लगे। दौड़कर एक कॉन्स्टेबल वहां पहुंचा और कांवड़ियों को मनाने में जुड़ गया।उन्होंने स्कूल बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना पर पुलिस पहुंची। किसी तरह स्थिति को संभालते हुए घायल कांवड़ियों को तुरंत कैंटोनमेंट अस्पताल भिजवाया।घायल कांवड़ियों में बॉबी पुत्र सुरेंदर, अभिषेक पुत्र कमल, संदीप पुत्र कैलाश, राहुल पुत्र अशोक और सोनू पुत्र राहुल हैं। जो गाजियाबाद के फरीद नगर के रहने वाले हैं।साथी को मामूली टक्कर लगने के बाद कांवड़ियों ने आपा खो दिया। उन्होंने बस को रोक लिया और उसमें तोड़फोड़ शुरू कर दी। देखते ही देखते अफरा तफरी मच गई।
कांवड़ियों के ज्यादा चोट नहीं थी
कैंटोनमेंट अस्पताल के आरएमओ डॉ. असीम रस्तोगी ने बताया-कांवड़ियों को मामूली चोट थी, जिनकी ड्रेसिंग कर दी गई। एक कांवड़िया के हाथ में कांच लगा था, जिस कारण उसे 8 टांके आए हैं। सभी उपचार करने के बाद चले गए।
प्रत्यक्षदर्शी आकाश पास में ही दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया-सब कुछ बहुत तेजी से हुआ। बस की मामूली साइड लगने पर विवाद शुरू हुआ था। गनीमत यह रही कि समय रहते मामला शांत हो गया। पुलिस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment