महिला के घर पर फेसबुक दोस्त ने पहुंच कर मचाया उत्पात
मिलने की जिद पर विरोध किया तो महिला और उसके 10 साल के बेटे को पीटा, आरोपी फरार
मेरठ। फेसबुक पर दोस्ती के बाद एक व्यक्ति ने महिला के घर पहुंचकर हंगामा कर दिया। भावनपुर के गांव जिठौली निवासी दिग्विजय सिंह की रेलवे रोड थाना क्षेत्र की एक महिला से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी।
बुधवार को आरोपी फेसबुक से प्राप्त पते पर महिला के घर पहुंच गया। वह महिला से मिलने की जिद करने लगा। महिला ने इसकी सूचना अपने पति को दी। महिला के पति और परिवार ने इसका विरोध किया।रेलवे रोड थाना प्रभारी महावीर सिंह के अनुसार, विरोध करने पर आरोपी ने महिला और उसके 10 वर्षीय बेटे को पीट दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। आरोपी महिला के पति को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।पीड़ित पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी की धमकी से पीड़ित परिवार दहशत में है। पुलिस ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment