कांवड़ियों की सेवा में सपा का पीडीए  सेवा कैंप

भाजपाइयों के नफरत को जवाब देने के लिए ये शिविर बड़ा संदेश

 मेरठ ।  कांवड़ियों की सेवा के लिए सपाइयों ने पीडीए कांवड़ सेवा शिविर लगाया है। शिविर का शुभारंभ रविवार को मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा के पास हुआ। सपा नेता विनीत भराला के नेतृत्व में यह शिविर लगाया गया है। शिविर में कांवड़ियों को भोजन, पानी और चिकित्सा सहायता जैसी बुनियादी सुविधाएं दी जा रही हैं।

सपा कार्यकर्ता हरिद्वार से कावड़ लेकर आ रहे हैं और कांवड़ यात्रा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों सड़कों पर कांवड़ियों की भारी संख्या देखी जा सकती है। 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से कांवड़ यात्रा का आयोजन बड़े पैमाने पर होने लगा है। सपा कार्यकर्ता किशन जाटव का कहना है कि समाजवादी पार्टी हमेशा लोगों को जोड़ने का प्रयास करती है। इस मुहिम के बाद नफरत फैलाने वाले राजनीतिक लोगों पर लगाम लगेगी।

कांवड़ यात्रा आस्था का पर्व, इसे धर्म जाति से न जोड़े

सपा नेताओं का कहना है कि वे समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं। विनीत भराला के अनुसार, कांवड़ यात्रा आस्था का विषय है और इसमें सभी लोग भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी कांवड़ यात्रा का उपयोग केवल राजनीतिक लाभ के लिए करती है। जबकि समाजवादी पार्टी के मुस्लिम कार्यकर्ता भी शिव भक्तों की सेवा में श्रद्धा से जुटे हैं।

पीडीए कांवड़ यात्रा से बीजेपी के 'अल्पसंख्यक तुष्टीकरण' का जवाब

समाजवादी पार्टी के अनुसार पीडीए कांवड़ यात्रा के माध्यम से सपा, बीजेपी के 'अल्पसंख्यक तुष्टीकरण' के आरोपों का जवाब दे रही है। यह पहल सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव में पीडीए फॉर्मूले के कारण सपा को उत्तर प्रदेश में बड़ी सफलता मिली थी। उनका कहना है कि आगामी विधानसभा के चुनाव में भी इसका फायदा पार्टी को मिलने वाला है।समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने शिविर का उद्घाटन कराया। शिविर आयोजक के अनुसार यह शिविर 3 दिन तक चलेगा। इस दौरान कांवड़ियों को सुबह, दोपहर व शाम के अनुसार भोजन परोसा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts