मंडलायुक्त व डीआईजी ने हेलिकॉप्टर से कांवड़ियों पर बरसाए फूल

मेरठ। मेरठ में पुलिस, प्रशासनिक अफसरों ने भी शिवभक्त कांवड़ियों पर फूल बरसाए। सीएम योगी आदित्यनाथ के जाने के बाद अधिकारी पुलिस लाइन पहुंचे। यहां पर एक दिन पहले से खड़े हेलिकॉप्टर में बैठकर अफसर कांवड़ रूट पर पहुंचे और कांवड़ियों पर फूल बरसाए।



मेरठ कमिश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने मिलकर हेलिकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूल वर्षा की है। बता दें कि कांवड़ियों पर फूल वर्षा करने के लिए मेरठ पुलिस लाइन में एक दिन पहले शनिवार दोपहर ही हेलिकॉप्टर आ गया था। हेलिकॉप्टर एक दिन से यहां खड़ा था।अधिकारी शनिवार को दिनभर सीएम के मेरठ आने की तैयारियों में व्यस्त रहे। रविवार को मुख्यमंत्री के जाने के बाद अफसरों ने कांवड़ियों पर फूल बरसाकर स्वागत किया। अधिकारियों ने मेरठ के बाबा औघडनाथ मंदिर, बेगमपुल, सिवाया टोल प्लाजा, सकौती, दादरी, सलावा, नानू पुल, पूठखास पुल, जानी पुल, कंकरखेडा फ्लाईओवर सहित अन्य कांवड मार्गों में कावंडियो पर पुष्प बरसाए।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts