मेडिकल कालेज में बनाया कांवड़ वार्ड,20 बेड रिजर्व

हर बेड पर मिलेगी ऑक्सीजन की सुविधा

मेरठ। कांवड़ यात्रा काे देखते हुए मेडिकल कॉलेज में शिवभक्त के उपचार के लिए स्पेशल कांवड़ वार्ड बनाया गया है। वार्ड में शिवभक्त कांवड़ियों के लिए 20 बेड आरक्षित किए गए हैं। जहां घायल कांवड़ियों का इलाज किया जा रहा है।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कटारिया ने  बताया कि वार्ड में 20 बेड सिर्फ कांवड़ियों के लिए आरक्षित किए गए है। इन बेड़ों पर ऑक्सीजन समेत सभी जरूरी सुविधाओं के इंतजाम  विभाग द्वारा किए गए है। भर्ती होने वाले कांवड़िया के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है। जो तीमारदार या अन्य साथी कांवड़िया उसके साथ अस्पताल में रुकेगा उसके भोजन का भी इंतजाम यहां किया गया है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा कांवड़ मार्ग पर लगाए गए शिविरों में सामान्य दवाओं के साथ साथ डॉग बाइट और सांप के काटने पर दिए जाने वाले इंजेक्शन की सुविधा भी दी जा रही हैं। इसके साथ साथ कांवड़ मार्गों पर एम्बुलेंस भी लगाई गई हैं जो अधिक घायल कांवड़िया या फिर ऐसे जो प्राथमिक उपचार के बाद भी ठीक नहीं होते उनको यहां बने स्पेशल वार्डों में लेकर आती है।इसके अतिरिक्त एंबूलेस को भी कांवड़ यात्रा में लगाया गया है। पूरे कांवड़ क्षेत्र में 32 निशुल्क स्वास्थ शिविर विभाग की ओर से लगाए गये है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts