ऋषभ शेट्टी के जन्मदिन पर रिलीज हुआ फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का पोस्टर

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार ऋषभ शेट्टी के जन्मदिन पर होम्बले फिल्म्स की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का दमदार पोस्टर रिलीज किया गया है। फिल्म कंतारा के 2022 में रिलीज़ के साथ ही भारतीय सिनेमा में एक नया मोड़ देखने को मिला। यह फिल्म साल की सबसे बड़ी स्लीपर हिट बनकर उभरी और सफलता के नए बेंचमार्क सेट करते हुए बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। अब जब कांतारा: चैप्टर 1 की घोषणा हो चुकी है, जो इस ब्लॉकबस्टर का प्रीक्वल है। यह फिल्म इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक बन चुकी है।

ऋषभ शेट्टी के अब तक न देखे गए दमदार अवतार वाले पोस्टर ने पहले ही दर्शकों के बीच जोरदार चर्चा छेड़ दी थी। अब मेकर्स ने एक नया पोस्टर जारी करते हुए शूटिंग पूरी होने की घोषणा कर दी है। ऋषभ शेट्टी के जन्मदिन पर मेकर्स ने एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसने फैंस की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। होम्बले फिल्म्स 2022 की इस मास्टरपीस फिल्म की विरासत को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।


कांतारा: चैप्टर 1 के लिए मेकर्स ने एक जबरदस्त वॉर सीक्वेंस तैयार किया है, जिसमें देश और विदेश के विशेषज्ञों की मदद ली गई है। इस सीन के लिए 500 से ज़्यादा ट्रेन्ड फाइटर्स और करीब 3000 लोगों को शामिल किया गया है। इसे पहाड़ी इलाकों में फैले 25 एकड़ के पूरे कस्बे में लगभग 45 से 50 दिनों तक शूट किया गया है। यह भारतीय सिनेमा के इतिहास के सबसे बड़े सीन में से एक माना जा रहा है। कांतारा: चैप्टर 1, 02 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ होने वाली है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts