योग है स्वस्थ जीवन का आधार: विवेक कुमार गर्ग
मेरठ कॉलेज में योग पर हुई कार्यशाला
मेरठ। मेरठ कॉलेज मेरठ में योग पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में शारीरिक शिक्षा विभाग के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में प्रो योगेश कुमार, योग विशेषज्ञ - मेरठ कॉलेज मेरठ एवं डॉक्टर शिवा भारद्वाज एन. ए. एस. कॉलेज, मेरठ ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को विभिन्न आसनों एवं प्राणायाम का अभ्यास सिखाया। कार्यक्रम समन्वयक में के रूप में डॉ विपिन कुमार, डॉ संदीप कुमार एवं कुमारी वंशिका ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
तत्पश्चात "योग अभ्यास का दैनिक जीवन में महत्व" पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 30 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में कुमारी गोल्डी ने प्रथम स्थान, बादल कुमार ने द्वितीय स्थान एवं अभिनव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही योग सेलिब्रेशन के इस क्रम में डॉ संदीप कुमार - वनस्पति विज्ञान विभाग के संयोजन में वनस्पति विज्ञान विभाग के छात्राओं ने "हरित योग" के तहत पौधारोपण करते हुए ताड़ासन, वृक्षआसान आदि का अभ्यास किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव विवेक गर्ग ने स्वस्थ जीवन के लिए योग को आधार बताया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को संपूर्ण विश्व में प्रचलित कर दिया है यह भारत की आध्यात्मिक जीत है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो सीमा पवार ने योग के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य वर्धन एवं वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देते हुए प्रतिदिन योग अभ्यास को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
No comments:
Post a Comment