किसान दिवस में अधिकारियों के न पहुंचने पर भड़के भाकियू नेता

 जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं के निस्तारण का दिया आश्वाशन 

 मेरठ। शासनादेश पर माह के तीसरे बुधवार को होने वाले किसान दिवस में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों किसान पहुंचे किसान समस्याओं का निस्तारण न होने से बेहद नाराज व  अधिकारियों के समय 12 बजे न पहुंचने के कारण किसान नाराज हो गए। किसान दिवस में बहिष्कार का हंगामा कर दिया और किसानों ने रागनी गा कर विरोध जताना शुरु कर दिया।

 मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल पहुंच गई उनके साथ अपर जिलाधिकारी शहर बृजेश कुमार भी पहुंचे और किसानो को मनाने का प्रयास कर दिया परन्तु किसानों ने कहा कि आपकी भी निचले अधिकारी सुनते नहीं हैं और हम आज आपके नेतृत्व में आज किसान दिवस में चर्चा नहीं करेंगे हम जिलाधिकारी से मिलना चाहते ओर जिलाधिकारी के ही नेतृत्व में आज हम समस्याओं पर चर्चा करने आए है अगर सभी अधिकारी ओर जिलाधिकारी मौजूद नहीं रहेंगे तो हम किसान दिवस का समय पूरा होने तक विकास भवन में मौजूद रहेंगे और शांतिपूर्वक से जिलाधिकारी ओर अन्य अधिकारियों के पहुंचने का इंतजार करेंगे।

 जिसपर किसान बेहद शांति से विकास भवन ने बैठ गए और इसी बीच किसानों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया जिसके बाद लगभग पौने एक बजे जिलाधिकारी वीके सिंह पहुंचे और किसानो से देर से पहुंचने पर खेद जताते हुए किसान दिवस प्रारंभ करने का निवेदन किया जिसपर जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी एवं अन्य किसानों ने सभी अधिकारियों को किसान दिवस में बुलाया जाए और हमारी समस्याओं का निस्तारण किया जाए इस दौरान जिलाधिकारी तत्काल हाजिरी लेते हुए सभी अधिकारियों को मौके पर बुलाया और किसान दिवस प्रारंभ हुआ और सभी पुरानी समस्याओं पर चर्चा प्रारंभ हुई जिसमें मुख्य रूप कुछ समस्याओं का निस्तारण हो गया था परन्तु कुछ समस्याओं का निस्तारण न होने पर किसानों ने हंगामा कर दिया और गन्ना भुगतान, लेखपाल मनमानी, तहसील भ्रष्टाचार , आवारा पशु, फॉर्मर रजिस्ट्री, रियल खतौनी, एन एच आई आदि समस्या मुख्य रही ओर जिसने संबंधित किसानों ने एक मांग पत्र जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने किसानों के साथ जिलाधिकारी वीके सिंह के साथ मांग पत्र सौंपा जिसमें मुख्य प्रभावी रूप से समस्याओं को बताया गया ओर उस मांग पत्र के साथ लगभग 100 अन्य समस्याओं के मांगपत्र विभिन्न ग्रामों की समस्याओं के लिए सौंपा गया ओर समस्याओं का निस्तारण की मांग करते हुए 5 मार्च को समस्या निस्तारण न होने पर 5 मार्च को भैंसा बुग्गी लेकर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे और अनिश्चितकालिन धरना कार्यालय पर समस्या निस्तारण तक करेंगे ।जिसके बाद जल्द समस्या के निस्तारण का आश्वाशन लेकर किसानों ने सहमति के साथ किसान दिवस सम्पन्न हो गया । 

 मांगों को लेकर ऊर्जा भवन घेरा 

उसके बाद किसान बिजली समस्याओं को लेकर किसान ऊर्जा भवन पहुंच गए और वहा पहुंचकर जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी एवं किसानों ने प्रबंध निदेशक से मिलने की मांग की और नारेबाजी करते हुए वही डेरा डाल लिया। जिसपर निदेशक तकनीकी ने बताया कि प्रबंध निदेशक अवकाश पर है ।किसानों की समस्या का समाधान की जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने मांग की जिसपर सभी निदेशक और मुख्य अभियंता देहात ओर शहर के बीच किसानों ओर अधिकारियों की मीटिंग कक्ष में बैठकर वार्ता हुई और  समस्याओं पर चर्चा हुई जिसमें मुख्यत जर्जर लाइन, ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि, विद्युत कनेक्शन में आ रही समस्या, अन्य समय प्रमुख रही जिसपर होली तक सभी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वाशन निर्देशक तकनीकी एवं अन्य अधिकारियों ने होली तक कराने का आश्वाशन दिया । इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, मेजर चिंदौड़ी, भोपाल, बिट्टू, सुनील, मनोज शर्मा , वीरेंद्र, विनोद, मोनू, बबलू, देशपाल, नवाब, अजय, पुष्पेंद्र, अंकित, ब्रजवीर, हरेंद्र, बॉबी, मोहित , इकराम, राजेंद्र, हरवीर आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts