प्रतिबंधित प्रजाति के पक्षी का रेस्क्यू

पेट्स शॉप पर बेची जा रही थी चिड़िया, वन विभाग ने पकड़ी

मेरठ। सोमवार को वन विभाग की टीम ने प्रतिबंधित प्रजाति के पक्षियों का रेस्क्यू किया है। एनएच 58 पर एक पैट्स शॉप पर ये पक्षी गलत तरीके से बेचे जा रहे थे। वनविभाग की टीम को किसी ने इन पक्षियों के बेचे जाने की सूचना दी थी। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। तो दुकान में पक्षी बिकते मिले। टीम ने मौके से पक्षी भी रेस्क्यू किए हैं।

डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि एनएच 58 सिवाया टोल के पास सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने वहां अपनी पैट शॉप में प्रतिबंधित प्रजाति के पक्षी रखे हैं। सूचना के आधार पर हमने वहां रेड डाली। दुकान में टीम को प्रतिबंधित प्रजाति के पक्षी मिले हैं। हमने वहां से प्रतिबंधित चिड़ियों के 4 केजेज पकड़े हैं। इसमें 3 चिड़िया ऐसी है जो वाइल्डलाइफ कैटेगरी में प्रतिबंधित हैं। वो भी वहां बेची जा रही थी। वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा कराया जा रहा है।कहा कि हम सभी से अपील करना चाहेंगे कि कहीं भी किसी भी प्रकार के पक्षी चाहे वो किसी भी तरह के हों उनसे जुड़ी कोई भी सूचना देना चाहें तो हमें ऑनलाइन या ऑफलाइन बता सकते हैं। कहा कि घरेलू प्रजाति की चिड़ियों की ब्रीडिंग या उन्हें रखना शामिल नहीं है।आज जो चिड़िया रेस्कयू की है उसमें प्रतिबंधित प्रजाति के तोते, मैना और कुछ अन्य पक्षी हैं। जो सभी वाइल्डलाइफ कैटेगरी के प्रतिबंधित पक्षी हैं। बाजार में इनकी कीमत क्या है इसके बारे में हम कुछ नहीं बता सकते। लेकिन ये वाइल्ड के पक्षी है वाइल्ड में ही रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts