फर्जी आंसर शीट के साथ 2 शातिर गिरफ्तार
पकडे गये आरोपियों में आगरा पुलिस से निलंबित पुलिस भी शामिल
बुलंदशहर । विभिन्न प्रतियोगी/सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं में फर्जी आन्सवर-की को सही बताकर बेचने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार साथ ही कब्जे से फर्जी आन्सवर-की की फोटो कॉपियां, 68,380 रुपये नकद व अन्य कागजात बरामद किये।
बुलंदशहर के थाना सलेमपुर पुलिस व स्वाट टीम देहात द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर विभिन्न प्रतियोगी/सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं में फर्जी आन्सवर-की को सही बताकर बेचने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को सर्वेदय् इंटर कालेज सलेमपुर के पास से फर्जी आन्सवर-की की फोटो कॉपियां, 68,380 रुपये नकद व अन्य कागजात सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सलेमपुर पर आईटी एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्त कृष्ण कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम भमरौला थाना गभाना जनपद अलीगढव दिलावर सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी ग्राम खखूंदा थाना अहमदगढ जनपद बुलन्दशहर के निवासी हैं।
अभियुक्तों से 1 वोटर कार्ड, 1 पेन कार्ड, 1 एनपीएस कार्ड, 1 आईसीआईसीआई बैंक डेबिट कार्ड,, 1 सेन्ट्र बैंक डेबिट कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसैंस, 1 आईडी कार्ड यूपी पीएसी, 1 परीक्षा केन्द्र स्लिप रानी (F), 1 निलंबन आदेश सेनानायक 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा, 4 फर्जी आन्सवर की फोटो कॉपी, 3 स्कीन शॉट, 3 मोबाइल व 68,380 रुपये नकद बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा विभिन्न प्रतियोगी/सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं में फर्जी आन्सवर की को सही बताकर भोले भाले अभ्यार्थियों को बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है। अभियुक्तों द्वारा फर्जी आन्सवर की बेचने के लिए मैसेन्जर व इन्स्टाग्राम का भी प्रयोग किया जाता था।
गिरफ्तार अभियुक्त कृष्ण कुमार 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा में वर्ष 2019 बैच का सिपाही था जिसके विरुद्ध जनपद अलीगढ़ के थाना गभाना पर मुअस 498/2023 धारा 3/9, 7/10 परीक्षा अधिनियम व 66 सी आईटी एक्ट पंजीकृत है जिसमें वह जेल भी जा चुका है, जिस कारण से उसे अक्टूबर माह को निलम्बित कर दिया गया था।
No comments:
Post a Comment