आंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने पर ग्रामीणों में आक्रोश

 गुरूवार को इंचौली में  भी खंडित की गयी मूर्ति

मेरठ। मोदीपुरम में पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के गांव धंजू में देर रात असमाजिक तत्वों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। शुक्रवार सुबह प्रतिमा को खंडित देख अनुसूचित जाति के लोगों में रोष फैल गया और एकत्रित होकर हंगामा किया।

सूचना पर पल्लवपुरम थाना पुलिस गांव में पहुंची और समाज के लोगों से वार्ता कर शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन, समाज के लोग धरने पर बैठ गए। वहीं मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बता दें कि मेरठ में प्रतिमाओं को खंडित करने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इससे पहले गुरुवार को मेरठ में एक मंदिर में भगवान की मूर्तियों को खंडित कर दिया गया था। जिस पर गांव में तनाव फैल गया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts