न्यूज क्लिक से जुड़े तीन पत्रकार गिरफ्तार
न्यूज पोर्टल पर लगे हैं चीनी फंडिंग के आरोप
नई दिल्ली (एजेंसी)। चीन से फंडिंग के आरोपों से घिरी न्यूजक्लिक वेबसाइट के कई ठिकानों पर मंगलवार सुबह से ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल छापेमारी कर रही है। आतंकी संबंधों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और अनिंदोय चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है।
सेल के अधिकारियों ने मौके से कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जैसे लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने लिखा है कि दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची। मेरा लैपटॉप और फोन ले गई है।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल न्यूजक्लिक के एडिटर इन चीफ प्रबीर पुरकायस्थ के साथ ही बेवसाइट से जुड़े 30 ठिकानों पर छापेमारी की है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय भी न्यूजक्लिक के ठिकानों पर फंडिंग के स्रोत जानने के लिए छापेमारी कर चुका है।
न्यूज क्लिक के राइटर उर्मिलेश के वकील गौरव यादव दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कार्यालय पहुंचे। गौरव यादव ने बताया कि उर्मिलेश की पत्नी ने मुझे बताया कि उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं सांस्कृतिक कार्यकर्ता सोहेल हाशमी के घर पर पुलिस ने छापा मारा। न्यूज क्लिक के सीईओ प्रबीर पुरकायस्थ के घर पर भी पुलिस ने रेड मारी है। साथ ही भाषा सिंह और तीस्ता के घर पर भी छापेमारी चल रही है। वहीं अभी तक गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है।
No comments:
Post a Comment